scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

चर्चा में मलाइका का रेड जिम वियर, मुंबई की सड़कों पर वॉक करते दिखीं

मलाइका अरोड़ा फिटनेस का राज
  • 1/10

मलाइका अरोड़ा आज भी बेहद खूबसूरत हैं और फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं. मलाइका को मुंबई की स्ट्रीट पर वॉक करते हुए स्पॉट किया गया. उनका रेड जिम लुक एक बार फिर चर्चा में है. देखें शानदार तस्वीरें. 

बांद्रा में दिखी मलाइका अरोड़ा
  • 2/10

हाल ही में अपना जन्मदिन मनाने वाली मलाइका अरोड़ा को बांद्रा में देखा गया अभिनेत्री को सड़कों पर वाक करते देखा गया जिसमे उन्होंने अपने फैशन को पूरा ध्यान में रखा.

मलाइका जिम वियर
  • 3/10

मलाइका COVID-19 महामारी के कारण फेस मास्क भी पहना हुआ है. वो अपनी सेहत का खास ख्याल रख रही हैं. 

Advertisement
फिटेस्ट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा
  • 4/10

इंडस्ट्री की फिटेस्ट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस को लेकर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं. इनका हॉट ग्लैमरस लुक हर किसी को दीवाना बनाने के लिए काफी है. 

मलाइका बोल्ड लुक तस्वीरें
  • 5/10

अकसर मलाइका का बोल्ड लुक तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती है. मलाइका के योग सेशन सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं. 

मलाइका का नया लुक
  • 6/10

हाल फ़िलहाल में वायरल हो मलाइका की तस्वीरें मुंबई में जिम जाते वक़्त की है. जिसमें इन्होंने न्यूड कलर का बॉडी हगिंग वियर पहन रखा था.जिसमें टैंक टॉप के साथ टाइट बॉटम वियर था. 

मलाइका का न्यूड शेड जिमवियर
  • 7/10

इस स्पोर्ट्स वियर में मलाइका की परफेक्ट फिगर साफ नजर आ रही थी. इन दिनों मलाइका डांस शो में नजर आ रही हैं.

मलाइका इस तरह करती है फिगर मेंटेन
  • 8/10

मलाइका इस फिगर को मेंटेन करने के लिये योगा से लेकर जिम में खतरनाक वर्कआउट तो करती ही हैं साथ में कड़ी डाइटिंग भी फॉलो करती हैं.

मलाइका फिटनेस राज
  • 9/10

वह जिम में तीन दिन वेट लिफटिंग करती हैं. फिट रहने के लिए मलाइका जिम में घंटों एक्सरसाइज करती हैं, जिसकी फोटोज व वीडियोज भी वह सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

Advertisement
मलाइका को स्विमिंग भी पसंद है
  • 10/10

अगर मलाइका जिम में पसीना बहाने और एक्सरसाइज़ करके बोर हो जाती हैं, तो उन्हें स्विमिंग करना भी अच्छा लगता है. 

Advertisement
Advertisement