मल्लिका शेरावत इन दिनों गोवा में एन्जॉय कर रही हैं. मल्लिका अक्सर खुशनुमा समय बिताते हुए फोटोज को शेयर करती हैं. अब मल्लिका शेरावत ने अपनी कुछ बिकिनी पिक्चर्स को शेयर कर इंटरनेट पर आग लगा दी है.
अपनी नई फोटोज में मल्लिका शेरावत पूल में एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. उन्होंने कैमोफ्लाज पिंट वाली बिकिनी को पहना हुआ है और पूल में रिलैक्स कर रही हैं.
मल्लिका शेरावत की इन फोटोज को फैंस काफी प्यार दे रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर ने मल्लिका के पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें ब्यूटीफुल, लवली और हॉट बताया है. एक यूजर ने लिखा, 'आप आज भी बहुत सुंदर हो.' दूसरे ने लिखा, 'पानी में आग.' एक और यूजर ने लिखा, 'सुंदरता का परफेक्ट उदाहरण.'
45 साल की मल्लिका शेरवत पिछले काफी समय से गोवा में समय बिता रही हैं. वैलेंटाइन्स डे के मौके पर मल्लिका ने अपनी एक गॉर्जियस फोटो को भी शेयर किया. इस फोटो में मल्लिका शेरवत बेहद सेक्सी गाउन पहने नजर आ रही है. डीप नेकलाइन वाले इस गाउन में उन्हें खूब पसंद भी किया जा रहा है.
मल्लिका शेरवत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अक्सर बिकिनी फोटोज तो शेयर करती ही हैं, साथ ही योग करते हुए भी नजर आती रहती हैं.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो मल्लिका शेरावत को पिछली बार फिल्म बू सबकी फटेगी में देखा गया था. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी. 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया था.
इसके अलावा मल्लिका शेरावत एमएक्स प्लेयर की सीरीज नकाब में भी नजर आई थीं. खबर है कि वह जल्द ही साउथ इंडियन फिल्म नागमति में दिखाई देंगी. नागमति, मल्लिका की साउथ डेब्यू मूवी है.