scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मर्डर गर्ल मल्लिका शेरावत का अमेरिका में शानदार विला, शेयर की तस्वीरें

मल्लिका शेरावत
  • 1/8


एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत इन दिनों लॉस एंजेलिस (अमेरिका) में हैं. यहां से वो लगातार फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने शानदार विला की एक झलक दिखाई. इसमें उनका गार्डन और पूल देखा जा सकता है. 
 

मल्लिका शेरावत
  • 2/8


मल्लिका ने वीडियो शेयर किया है. इसमें वो अपने डॉग के साथ खेलती हुई और पूल किनारे चिल करती नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने #happiness #positivemindset #joyinthejourney #confidence #positivemind जैसे हैशटेग डाले हैं.

मल्लिका शेरावत
  • 3/8


वीडियो में मल्लिका मल्टीकलर ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. वीडियो में उनकी वो काफी खुश दिख रही हैं. मल्लिका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है. 

Advertisement
मल्लिका शेरावत
  • 4/8


बता दें कि मल्लिका पिछले ढाई महीनों से लॉस एंजेलिस में रह रही हैं. वो अपने घर के आउटडोर एरिया की फोटोज शेयर करती हैं.  2013 में मल्लिका ने लॉस एंजेलिस में मूव करने को लेकर बातचीत की थी. 

मल्लिका शेरावत
  • 5/8


Variety को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- मैंने लॉस एंजेलिस और भारत के बीच अपना समय बांटने का एक निर्णय लिया है. अब मल्लिका कुछ भारत में और कुछ समय अमेरिका में बिताती हैं.
 

मल्लिका शेरावत
  • 6/8


वर्क फ्रंट पर मल्लिका शेरावत मर्डर, वेलकम, प्यार के साइड इफेक्ट, 'आप का सुरूर  जैसी कई फिल्में कर चुकी हैं. फिल्म मर्डर से उन्हें खासी पहचान मिली. 

मल्लिका शेरावत
  • 7/8


साल 2019 में मल्लिका ने ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'बू सबकी फटेगी' से डिजिटल डेब्यू किया था. इसमें तुषार कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. मल्लिका का अपकमिंग प्रोजेक्ट रजत कपूर का Rk/RKay है.

मल्लिका शेरावत
  • 8/8


फोटोज- मल्लिका शेरावत इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement