बीते दौर में कई ऐसी एक्ट्रेसेस रही हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है. इनमें एक नाम मंदाकिनी का भी है. फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' फेम मंदाकिनी पहले से काफी बदल गई हैं.
म्यूजिक वीडियो से यह इंडस्ट्री में वापसी करने वाली हैं. बेटे राबिल संग मंदाकिनी स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं. गाने का नाम है 'मां ओ मां'. इंडस्ट्री में कमबैक और म्यूजिक वीडियो दोनों ही चीजों को लेकर मंदाकिनी बेहद एक्साइटेड हैं.
मंदाकिनी अपने जमाने की उन एक्ट्रेसेस में शुमार रही हैं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर अपने ग्लैमरस अवतार से राज किया था. उन्हें अपना रातों-रात दीवाना बना लिया था. मंदाकिनी ने कई बोल्ड सीन्स दिए और वह लाइमलाइट में आ गई थीं.
कुछ ही फिल्मों में काम करने के बाद मंदाकिनी ने फिल्मों को अलविदा कह दिया था और ग्लैमर इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी. आज भी उनके फैन्स उनकी खूबसूरती के कायल हैं और उनके बारे में जानना चाहते हैं.
मंदाकिनी अब पहले से काफी बदल गई हैं. लेकिन इनकी खूबसूरती में अब भी कमी नहीं आई है. अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की तस्वीरों को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर मंदाकिनी काफी एक्टिव रहती हैं. मंदाकिनी के इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की गईं फोटोज सबूत हैं कि वह बढ़ती उम्र के साथ ग्रेसफुल होती जा रही हैं. एक्ट्रेस के फैन्स उन्हें ‘स्टनिंग' और ‘ब्यूटीफुल' बता रहे हैं.
मंदाकिनी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम एक समय में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ भी जुड़ा था. कहा जाता है कि इसी वजह से उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था.
मंदाकिनी ने पूर्व बुद्धिस्ट मॉन्क Dr. Kagyur T. Rinpoche Thakur से शादी की. लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो अब मंदाकिनी दलाई लामा की फॉलोअर बन चुकी हैं और योग क्लासेस चलाती हैं.