मंदिरा बेदी के लिए बुधवार का दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. उन्होंने हमेशा हमेशा के लिए अपने प्यार को आज खो दिया है. बुधवार की सुबह मंदिरा बेदी के पति ने अंतिम सांस ली. मंदिरा और उनके दोनों बच्चों के लिए ये दुख की घड़ी है, जिससे उबरना उनके परिवार के लिए बेहद मुश्किल रहेगा.
मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का अंतिम संस्कार हो गया है. राज कौशल को अंतिम विदाई देने कई सेलेब्स भी पहुंचे थे. राज को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते वक्त का वीडियो सामने आया है, जहां मंदिरा बेदी पति की अर्थी को उठाए हुए नजर आईं. इस दौरान मंदिरा बेदी खुद को टूटने से रोक ना सकीं.
उनकी कई तस्वीरों और वीडियो सामने आए हैं जिनमें वे फूट फूटकर रोती दिखीं. जिस दौरान राज कौशल को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाया जा रहा था. तब एंबुलेंस के अंदर बैठीं मंदिरा बेदी फूट फूटकर रो रही थीं.
मंदिरा की ये तस्वीरें उनके दर्द को बखूबी बयां करती हैं. मंदिरा बेदी और राज कौशल का 25 साल का साथ छूट गया. राज का आकस्मिक निधन मंदिरा बेदी को कभी ना भुलाए जाने वाला वो दर्द दे गया है जिससे बाहर निकलना एक्ट्रेस के लिए बड़ी चुनौती होगी.
मुश्किल की इस घड़ी में मंदिरा बेदी को उनके दोस्त और रिश्तेदार सहारा देते नजर आए. राज कौशल की अंतिम यात्रा में रोनित रॉय, अपूर्व अग्निहोत्री जैसे सितारे नजर आए. रोनित और राज कौशल करीबी दोस्त थे.
राज कौशल जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे.राज ने कई एड्स बनाए थे. महज 49 साल की उम्र में उनका यूं अलविदा कह जाना उनके करीबियों को अखर रहा है.
मंदिरा और राज में बेशुमार प्यार था. दोनों को ही पार्टी, सोशल गैदरिंग, दोस्तों संग हैंगआउट करना काफी पसंद था. राज और मंदिरा सोशल मीडिया पर साथ में तस्वीरें भी शेयर किया करते थे.