मंदिरा बेदी के पति डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राज कौशल का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. इस खबर ने मंदिरा के हंसते खेलते परिवार को एक पल में तोड़कर रख दिया है. राज की अचानक मौत से मंदिरा समेत फिल्म जगत के कई लोगों को बड़ा झटका लगा है. इंडस्ट्री के इस कपल का यूं अचानक टूट जाना उनके फैंस के लिए भी सदमे जैसा है. सालों पहले एक सेट पर हुई उनकी मुलाकात और फिर प्यार-शादी सब एक झटके में बिखर गया है.
मंदिरा और राज की पहली मुलाकात 1996 में एक शो के ऑडिशन के दौरान हुई थी. उस वक्त राज, मुकुल आनंद के चीफ असिस्टेंट के तौर पर काम कर रहे थे और वे फिलिप्स 10 शो का ऑडिशन ले रहे थे. मंदिरा इस शो के ऑडिशन के लिए आई थीं.
राज कौशल ने सालों पहले एक इंटरव्यू में कहा था- रेड एंड व्हाइट टी-शर्ट और खाकी पैंट पहनी मंदिरा को उस वक्त पहली बार देखा था. हालांकि दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म में मंदिरा भी थीं पर मैंने कभी उनपर गौर नहीं किया था.
धीरे-धीरे दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया और 1996 के अंत तक दोनों मजबूत रिलेशनशिप में आ गए थे. राज ने बताया था- हम मुकुल आनंद के घर पर काफी मिलते थे. तीन मुलाकातों के बाद मुझे पता चल गया था कि मंदिरा ही वो खास लड़की हैं जिसके साथ मुझे जिंदगी बितानी है.
मंदिरा और राज एक दूसरे से बहुत अलग थे. मंदिरा कहती हैं कि राज बेसिक पर्सन हैं, वो बहुत ईमानदार हैं. वे कभी दिखावा नहीं करते हैं. राज जैसे दिखते हैं वैसे ही हैं.
वहीं राज कहते थे कि मंदिरा कल्चर्ड, बुद्धिमान और खूबसूरत लड़की है. मंदिरा को पता था कि फिल्म इंडस्ट्री में जिंदगी कितनी परेशान करने वाली हो सकती है. मंदिरा ने हर बुरे समय में राज का पूरा साथ दिया था.
दोनों के रिश्ते की बढ़ती गहराई को शादी तक ले जाने का काम राज ने किया था. उन्होंने मंदिरा को अपने पेरेंट्स से मिलवाया. राज के पेरेंट्स मंदिरा से मिलकर बहुत खुश हुए लेकिन मंदिरा के घर पर ऐसा नहीं था. एक फिल्म डायरेक्टर से शादी करने को लेकर मंदिरा के पेरेंट्स डाउटफुल थे. हालांकि बाद में दोनों मान गए थे.
14 फरवरी 1999 को मंदिरा और राज ने हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया. शादी के 12 साल बाद मंदिरा ने 40 साल की उम्र में मंदिरा ने अपने बेटे वीर को जन्म दिया था. पिछले साल 2020 में मंदिरा और राज ने एक बेटी को भी गोद लिया.
उनका परिवार काफी खुश था. वेकेशंस पर जाना और फैमिली टाइम बिताना, मंदिरा के सोशल मीडिया पोस्ट्स में अक्सर उनके हैप्पी फैमिली लाइफ की झलक देखने को मिलती थी. 30 जून को अचानक दिल का दौरान पड़ने से 22 साल का ये साथ हमेशा के लिए छूट गया.