scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

यूजर ने पूछा 'किस स्लमडॉग सेंटर से गोद ली बेटी'? मंदिरा बेदी ने दिया करारा जवाब

मंद‍िरा बेदी बेटी तारा के साथ
  • 1/9

मंद‍िरा बेदी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख‍ियां बटोरती रहती हैं. पिछले साल मंद‍िरा ने जुलाई में बेटी तारा को गोद लिया था. लोगों ने उनकी तारीफ की थी और तारा का फैमिली में स्वागत किया था. लेक‍िन कुछ यूजर्स के गले यह बात अब तक नहीं उतरी है. हाल ही में एक यूजर ने मंद‍िरा से पूछ डाला कि उन्होंने कौन से स्लमडॉग सेंटर से बेटी को गोद लिया है. इसपर मंद‍िरा ने पलटकर यूजर को करारा जवाब दिया है. 

मंद‍िरा बेदी इंस्टाग्राम
  • 2/9

@bollywoodforevaa नाम के एक यूजर अकाउंट ने ने मंद‍िरा के कमेंट बॉक्स पर लिखा- 'मैडम, कौन से स्लमडॉग सेंटर से आपने अपनी ये प्रॉप बेटी को गोद लिया है?'. बेटी के लिए यूजर द्वारा इस कमेंट को देखकर मंद‍िरा कहां चुप रहने वाली थीं. 

मंद‍िरा बेदी दोनों बच्चों के साथ
  • 3/9

एक्ट्रेस ने यूजर को लताड़ते हुए लिखा- 'इस तरह के लोगों को स्पेशल मेंशन देने की जरूरत है. बधाई हो @bollywoodforevaa आपने मेरा अटेंशन खींच लिया. घट‍िया शख्स'. 

Advertisement
मंद‍िरा बेदी दोनों बच्चों के साथ
  • 4/9

वहीं एक और यूजर ने भी मंद‍िरा को कुछ ऐसा ही कमेंट किया था. राजेश त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने लिखा था-  'इस गोद लिए हुए गली की बच्ची आप लोगों से बिल्कुल अलग नजर आती है. आप जैसे लालची लोग उस स्लमडॉग को जिंदगी के लिए डरा रहे हैं'. 

मंद‍िरा बेदी पति और दोनों बच्चों के साथ
  • 5/9

इसपर मंद‍िरा ने यूजर को फटकार लगाई. वे लिखती हैं-  'एक और सभ्य नागर‍िक. ये अपने आप को राजेश त्रिपाठी बुलाते हैं, जो कि पक्का उनका नाम नहीं है, क्योंकि इस तरह के पागल लोग सबसे बड़े डरपोक होते हैं, जिन्हें अनजान पहचान के पीछे छ‍िपकर दूसरों के बारे में बुरा-भला कहने की आदत है'. 

मंद‍िरा बेदी दोनों बच्चों के साथ
  • 6/9

मंद‍िरा का ये जवाब खूब वायरल हो रहा है. मालूम हो कि पिछले साल अक्टूबर में मंद‍िरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर बेटी तारा को गोद लेने की खुशखबरी दी थी. 

मंद‍िरा बेदी
  • 7/9

उन्होंने लिखा था- तारा हम सभी के लिए दुआ बनकर आई है. हमारी नन्ही बेटी तारा. वीर ने अपनी बहन का घर में खुले दिल और प्यार के साथ स्वागत किया. मुझे बेहद खुशी है कि तारा 28 जुलाई 2020 को इस फैमिली का हिस्सा बनीं. 

मंद‍िरा बेदी पति और दोनों बच्चों के साथ
  • 8/9

मंदिरा के पति ने भी अपनी पोस्ट में ल‍िखा- दशहरा के फेस्टिव मौके पर हम अपने घर की नई मेंबर तारा बेदी कौशल को इंट्रोड्यूस कराना चाहते हैं. आखिरकार अब हमारा परिवार पूरा हो गया है. हम दो हमारे दो.
 

तारा और वीर
  • 9/9

मंद‍िरा अक्सर बेटी तारा और बेटे वीर के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनकी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड‍िंग तस्वीरों में साफ झलकती है. वीर भी अपनी छोटी बहन तारा से स्पेशल बॉन्ड‍िंग साझा करते नजर आ चुके हैं. 

Photos: @mandirabedi_official 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement