मंदिरा बेदी और राज कौशल ने मड आइलैंड के अपने शानदार विला को काफी प्यार से बनवाया था. मार्च 2021 में मंदिरा बेदी ने ये लैविश बंग्ला Airbnb पर डाला था. सी फेसिंग इस विला में 4 बेडरूम, 5 बाथरूम और एक प्राइवेट पूल है. इस विला में एक दिन रुकने के लिए आपको 45 हजार रुपये देने होंगे. अपने खूबसूरत विला को रेंट पर देने वाली मंदिरा दूसरी बॉलीवुड सेलेब्रिटी हैं.
मंदिरा बेदी के इस शानदार विला में अब आप भी वैकेशन पर जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अपनी जेब थोड़ी ढीली करनी पड़ेगी. तस्वीरों में देखें मंदिरा का ये खूबसूरत विला.
लिविंग रूम का डेकोर काफी अट्रैक्टिव और वाइब्रेंट है. ब्राउन कलर के सोफे पर पिंक और ब्लू कलर के कुशन लिविंग रूम के सिंपल डेकोर को हाईलाइट कर रहे हैं.
इस विला में दो मास्टर बेडरूम हैं. फर्स्ट फ्लोर वाले बेडरूम में गोल्ड एंड पर्पल कलर स्कीम थीम रखी गई है. दूसरे बेडरूम, जो कि ग्राउंड फ्लोर पर है, उसके लिए ओशियन ब्लू कलर स्कीम को चुना गया है.
लिविंग रूम के कॉर्नर में बना ये एरिया मंदिरा बेदी का फेवरेट है. कलरफुल कुशंस और एलीगेंट पेंटिंग्स के साथ डिजाइन किया गया ये कॉर्नर वाकई में सुकून देता है.
लिविंग रूम के कॉर्नर में आइसोलेटेड वर्क स्टेशन भी बना है. जहां स्टडी टेबल के साथ एक लाइब्रेरी है. मंदिरा बेदी ने अपने इस विला की डिजाइनिंग खुद की थी. दो इंटीरियर डिजाइनर्स की टीम (अवनि और उनदेविया और चैताली खंडेलकर) ने टेक्निकल डिटेलिंग में एक्ट्रेस की मदद की थी.
इस विला में मंदिरा बेदी और उनकी मां ने 15 साल पहले इंवेस्ट किया था. इसे शूटिंग बंगला बनाया था. राज कौशल ने इस विला से शूटिंग की तस्वीरें भी शेयर की थीं. मंदिरा बेदी ने इंस्टा पर इस विला का टूर वीडियो भी शेयर किया था.