मंदिरा बेदी की जिंदगी में 30 जून काला दिन बनकर आया. एक्ट्रेस ने 30 जून को अपने पति राज कौशल को हमेशा के लिए खो दिया. कार्डिएक अरेस्ट से हुई राज की अचानक मौत ने मंदिरा को अंदर तक झकझोर कर रख दिया था. पति की अंतिम विदाई में वे फूट-फूटकर रोती नजर आईं थीं. अब राज की मौत के पांच दिन बाद मंदिरा ने उनके साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरों को साझा कर (Mandira Bedi post for husband Raj Kaushal) उन्हें याद किया है.
तस्वीरों में मंदिरा राज के साथ ड्रिंक का ग्लास हाथ में लिए, मुंह में मेडल दबाए नजर आ रही हैं. दोनों की ये खूबसूरत तस्वीरें उनके 25 साल के प्यार को बयां करने के लिए काफी है.
इन तस्वीरों के साथ मंदिरा ने बिना कोई कैप्शन डाले टूटे हुए दिल का इमोजी शेयर किया है. उनके निशब्द भाव से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज की मौत से मंदिरा कितनी आहत हुई हैं.
इससे एक दिन पहले मंदिरा ने अपनी इंस्टाग्राम डीपी से अपनी फोटो हटाकर उसमें कंप्लीट ब्लैक डीपी डाल दी थी. उनके ऐसा करने से कयास लगाए जा रहे थे कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए दूरी बनाएंगी.
हालांकि अब राज की मौत के पांच दिन बाद मंदिरा का ये सोशल मीडिया पोस्ट उनके अंदर मौजूद एक स्ट्रॉन्ग महिला का प्रमाण दे रहा है. कई सेलेब्स और फैंस ने उनके इस पोस्ट पर एक्ट्रेस को प्यार, हिम्मत और संवेदनाएं दी है.
गौरतलब है कि 30 जून को राज कौशल कार्डिएक अरेस्ट के चलते 49 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. उनकी अचानक मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका दिया था.
अंतिम विदाई में मंदिरा ने पति की अर्थी उठाई थी, जिसपर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया था. कुछ ने उनके कपड़ों पर भी उंगली उठाई थी. ऐसे समय में मंदिरा को यूं ट्रोल करने पर सिंगर सोना मोहापात्रा भड़क गई थीं और उन्होंने यूजर्स को जमकर फटकार लगाई थी.
राज और मंदिरा 25 साल से साथ थे. दोनों की पहली मुलाकात 1996 में एक ऑडिशन के दौरान हुई थी. तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने 1999 में शादी कर ली थी.
शादी के 12 साल बाद राज और मंदिरा, बेटे वीर के पेरेंट्स बने. पिछले साल उन्होंने एक बेटी को गोद लिया था. अभी उनका परिवार पूरा ही हुआ था कि राज की मौत ने सबकुछ एक झटके में बिखेर कर रख दिया.