एक्ट्रेस मंदिरा बेदी बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. बढ़ती उम्र का उनपर कोई असर नजर नहीं आता. फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस नियमित रूप से वर्कआउट करती हैं.
सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाली मंदिरा बेदी अपने वर्कआउट की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं जिसे देख फैंस भी काफी इंस्पायर नजर आते हैं.
मंदिरा बेदी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वे जिमिंग करती नजर आ रही हैं. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि- एक होता है वर्क फ्रॉम होम और एक होता है वर्कआउट फ्रॉम होम.
मुझे मेरी ये नई @theflexnest बाइक काफी पसंद आ रही है. इससे मुझे ट्रेनर लेड स्पिन क्लासेस लेने में मदद मिलती है इसके अलावा इसकी मदद से विभिन्न शहरों में वर्चुअल राइड्स भी करते हैं. सब कुछ मुमकिन है मेरे घर से ही. इसकी मदद से मैं अच्छा वर्कआउट कर पाती हूं और अपनी प्रॉग्रेस को भी मॉनिटर कर पाती हूं.
लुक की बात करें तो मंदिरा इस दौरान रेड एंड ब्लू आउटफिट में नजर आ रहे हैं. मंदिरा इन फोटोज में काफी खूबसूरत लग रही हैं. इसके अलावा उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स भी कैरी किए हैं.
मंदिरा बेदी के लिए ये साल काफी मुश्किलों से भरा रहा है. एक्ट्रेस ने अपने पति राज कौशल को इतनी कम उम्र में खो दिया. एक्ट्रेस उनके निधन के बाद काफी टूट गई थीं मगर उन्होंने खुद को संभाला और जीवन की नई शुरुआत का ऐलान किया.
इस दौरान उन्होंने अपने किड्स वीर और तारा का भी ध्यान रखा. उनके साथ मंदिरा क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं और इस दौरान की फोटज-वीडियोज फैंस संग शेयर करती रहती हैं. अब मंदिरा ने काम पर वापसी भी कर ली है.