scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पति की अर्थी को कंधा देने पर ट्रोल हुईं मंदिरा बेदी तो सोना मोहपात्रा ने दिया जवाब

मंदिरा बेदी
  • 1/10

मंदिरा बेदी अपने पति राज कौशल के निधन के बाद उनकी अंतिम यात्रा में अर्थी को उठाए और अंतिम संस्कार की बाकी रस्मों को निभाते हुए नजर आई थीं. मंदिरा बेदी ने स्टीरियोटाइप तोड़ते हुए जिस तरह से ये रस्में निभाईं, उसे सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सराहा. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी निकले जिन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल किया. 
 

मंदिरा बेदी
  • 2/10

मंदिरा बेदी के पति के अंतिम संस्कार में टी-शर्ट-पैंट पहनने, पति की अर्थी को उठाने के लिए ट्रोल किया जा रहा है. मंदिरा बेदी को ट्रोल करने वालों को सिंगर सोना मोहपात्रा ने जवाब दिया है.
 

मंदिरा बेदी
  • 3/10


सोना मोहपात्रा ने ट्वीट कर लिखा- लोग अभी भी मंदिरा बेदी को उनके ड्रेस कोड, पति राज कौशल को उनकी अंतिम यात्रा में कंधा देने पर कमेंट कर रहे हैं. इससे हम सरप्राइज नहीं हैं. हमारी दुनिया में किसी भी दूसरी चीज की तुलना में मूर्खता सबसे ज्यादा भरी हुई है.

Advertisement
मंदिरा बेदी
  • 4/10

सोना मोहपात्रा ने जिस तरह से मंदिरा बेदी का सपोर्ट किया है, इसकी लोग सराहना कर रहे  हैं. लोगों ने सोना मोहपात्रा के विचारों पर अपनी सहमति जताई है और मंदिरा बेदी को ट्रोल करने वालों को खरी खोटी सुनाई है. 
 

मंदिरा बेदी
  • 5/10

बुधवार को 49 साल की उम्र में राज कौशल ने अंतिम विदाई ली. दिल का दौरा पड़ने की वजह से राज कौशल का आकस्मिक निधन हुआ. मंदिरा बेदी अपने पति की मौत से एकदम टूट गई हैं. उनके लिए इस मुश्किल वक्त में खुद को संभालना मुश्किल हो रहा है.
 

मंदिरा बेदी
  • 6/10

राज कौशल के निधन के बाद मंदिरा बेदी को उनके दोस्त भरपूर सपोर्ट कर रहे हैं. राज कौशल के निधन से उनके फ्रेंड्स भी सकते में हैं. सभी ने सोशल मीडिया पर अपनी अपनी तरह से राज को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

मंदिरा बेदी
  • 7/10

राज कौशल पेशे से डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे. बहुत जल्द राज एक वेब सीरीज पर काम करने वाले थे. लेकिन किसे पता था कि राज कौशल अपने परिवार का साथ यूं ही बीच में छोड़कर चले जाएंगे.
 

मंदिरा बेदी
  • 8/10

राज कौशल के अंतिम संस्कार से मंदिरा बेदी की कई फोटोज और वीडियोज सामने आए थे. मंदिरा बेदी का रो-रोकर बुरा हाल हुआ था. नम आंखों के साथ मंदिरा ने पति को विदाई दी थी.
 

मंदिरा बेदी
  • 9/10

मंदिरा बेदी और राज कौशल के दो बच्चे हैं - तारा और वीर. तारा को पिछले साल ही कपल ने गोद लिया था. राज कौशल अपने बच्चों के काफी करीब थे. वे बच्चों संग मस्ती करते हुए फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते थे.

 

 

Advertisement
मंदिरा बेदी
  • 10/10

PHOTOS: MANDIRA BEDI INSTAGRAM FANCLUB / YOGEN SHAH

Advertisement
Advertisement