बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. आज भी इनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग नजर आती है. सुभाष घई की फिल्म 'सौदागर' से मनीषा ने बॉलीवुड जगत में कदम रखा था.
अपनी पहली ही फिल्म से वह स्टार बन गई थीं और दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने में सक्षम भी रही थीं. मनीषा कोइराला को 'इलू इलू गर्ल' के नाम से बहुत जाना गया. इसके बाद मनीषा कई फिल्मों का हिस्सा रहीं.
इसमें 'लव स्टोरी', 'बॉम्बे', 'अग्निसाक्षी', 'दिल से', 'मन', 'खामोशी द म्यूजिकल', 'अकेले हम अकेले तुम' समेत कई फिल्में कीं. साल 2003 तक तो मनीषा का फिल्मी करियर शानदार रहा, लेकिन इसके बाद उनका करियर ग्राफ नीचे गिरता गया. साल 2012 में एक्ट्रेस कैंसर से पीड़ित निकलीं.
कुछ समय बाद वे कैंसर मुक्त भी हो गईं, लेकिन नए सिरे से जिंदगी को पटरी पर लाने में मनीषा को वक्त लगा. साल 2018 में मनीषा को फिल्म 'संजू' में देखा गया. इसमें रणबीर कपूर और परेश रावल भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे.
सोशल मीडिया पर मनीषा काफी एक्टिव रहती हैं. वह आजकल नेपाल हैं. वहीं, अपना समय फिटनेस और रीडिंग में निकाल रही हैं. मनीषा के नोपाल वाले घर में वुडन वर्क काफी अच्छी हुआ है.
नेपाल के आर्ट एंड क्राफ्ट की झलक उनके घर में देखने को मिलती है. हल्के रंग के पेंट की दीवारें, घर को अंदर में काफी सिंपल लुक दे रही हैं. इसके साथ ही फर्नीचर काफी अच्छा है. दीवारों पर बड़ी-बड़ी पेंटिंग्स नजर आती हैं. जो फर्नीचर है, वह उनके घर को ट्रेडिशनल लुक देता है.
मनीषा कोइराला नेपाल के राज घराने से ताल्लुक रखती हैं लेकिन उनका बचपन बेहद साधारण माहौल में बीता. मनीषा के दादाजी ने उनके पिता को नेपाल के राजनीतिक आंदोलन में उतार दिया और मनीषा को बनारस में दादी के पास भेज दिया था. उनकी दादी भरतनाट्यम व मणिपुरी डांसर थीं, जबकि मां कथक डांसर.