scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Manjot Singh birthday: सरदार होने की वजह से हुए रिजेक्ट, दो साल तक नहीं मिला काम, जब 'फुकरे' के 'लाली' का छलका था दर्द

मनजोत सिंह
  • 1/9

कहते हैं कि सक्सेस रातों-रात नहीं मिला करती. इसके लिए बहुत तप करना पड़ता है, मेहनत लगती है, दिन-रात एक करना पड़ता है, तब जाकर किसी के हाथ सक्सेस लगती है. इसे पाने में कई साल लग जाते हैं. कुछ ऐसा ही 'फुकरे' के 'लाली' के साथ हुआ. 

मनजोत सिंह
  • 2/9

धीरे-धीरे ही सही, लेकिन 'लाली' उर्फ मनजोत सिंह (Manjot Singh) ने अपनी पहचान दर्शकों के बीच खूब बनाई. अपने वन लाइनर्स से उनका मनोरंजन किया, कॉमेडी का एक नया पैमाना सेट किया और कई बड़े सितारों संग स्क्रीन शेयर कर मनजोत सिंह ने बता दिया कि वह भी किसी से कम नहीं. 

मनजोत सिंह
  • 3/9

मनजोत सिंह आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर की लाइफ में एक समय ऐसा आया था, जब उन्हें कहीं काम नहीं मिला. वजह बड़ी थी. उनका सरदार होना. इसका जिक्र मनजोत सिंह ने पीटीआई संग इंटरव्यू में किया था. 

Advertisement
मनजोत सिंह
  • 4/9

मनजोत सिंह ने बताया कि 'फुकरे' के बाद उन्हें कोई अच्छी भूमिका नहीं मिल रही थी और यह सूखा लगभग दो सालों तक जारी रहा. उन्होंने कहा कि सही मौके का इंतजार करना आसान नहीं है. 

मनजोत सिंह
  • 5/9

इससे पहले भी अपने इंटरव्यू में मनजोत ने उन चुनौतियों के बारे में बात की, जिनका उन्हें सामना करना पड़ा था, क्योंकि कास्टिंग एजेंसियां ​​सीधे तौर पर कहती थीं कि उनके लिए बॉलीवुड में काम करना मुश्किल है, क्योंकि वह एक सरदार हैं. वह केवल कॉमेडी रोल्स ही कर सकते हैं. 

मनजोत सिंह
  • 6/9

मनजोत सिंह ने बॉलीवुड में साल 2008 में 16 साल की उम्र में दिबाकर बनर्जी की सुपरहिट फिल्म 'ओए लकी लकी ओए' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में अभय देओल लीड रोल में नजर आए थे. 

मनजोत सिंह
  • 7/9

फिल्म को बेस्ट पॉपुलर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. फिर साल 2013 में उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'फुकरे' में काम किया और उन्हें पहचान मिली. साल 2017 में इस फिल्म का सीक्वल, 'फुकरे रिटर्न्स' भी बना. 

मनजोत सिंह
  • 8/9

जल्द ही इसका तीसरा सीक्वल भी बनने वाला है, जिसकी घोषणा हो चुकी है. फिल्म अगले साल रिलीज होगी. इसके अलावा मनजोत सिंह 'उड़ान', 'अजहर', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'अर्जुन पटियाला' और 'पेनल्टी' जैसी कुछ बेहद शानदार फिल्मों में काम कर चुके हैं. 

मनजोत सिंह
  • 9/9

मनजोत ने आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में भी काम किया है. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement
Advertisement