scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मन की आवाज प्रतिज्ञा के दूसरे सीजन की तैयारी शुरू, प्रयागराज में होगी शूटिंग

मन की आवाज प्रतिज्ञा 2
  • 1/8

2009 में आया शो मन की आवाज प्रतिज्ञा अब नए सीजन में एक बार फिर एंटरटेन करने के लिए वापस आना वाला है. नए सीजन को राजन शाही प्रोड्यूस करने वाले हैं. पर्ल ग्रे शो की क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं. 

मन की आवाज प्रतिज्ञा 2
  • 2/8

शो को लेकर जबरदस्त चर्चा है. शो में पूजा गौर और अरहान बहल लीड रोल में हैं. पूजा गौर ने शो की कास्ट के साथ प्रयागराज जाते हुए कुछ फोटोज शेयर की हैं. 

मन की आवाज प्रतिज्ञा 2
  • 3/8

फोटोज शेयर करते हुए पूजा ने लिखा- गैंग. प्रयागराज हम आ गए. वहीं राजन शाही ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 2021 की नई जर्नी. मन की आवाज प्रतिज्ञा 2. 

Advertisement
मन की आवाज प्रतिज्ञा 2
  • 4/8

पुराने शो के लीड कैरेक्टर्स पूजा गौर (प्रतिज्ञा), अरहान बहल (कृष्णा सिंह) और अनुपम श्याम (सज्जन सिंह) नए सीजन में भी होंगे. बता दें कि मन की आवाज प्रतिज्ञा को फैंस का भरपूर प्यार मिला था.

मन की आवाज प्रतिज्ञा 2
  • 5/8

शो की कहानी प्रतिज्ञा के इर्द-गिर्द थी, जिसकी गुंडे कृष्णा से जबरदस्ती शादी हो जाती है. हालांकि, बाद में वो कृष्णा के प्यार में पड़ जाती है.  

मन की आवाज प्रतिज्ञा 2
  • 6/8

बता दें कि पूजा गौर इ शो से 6 साल बाद टीवी पर कमबैक कर रही हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, इस शो और अपने रोल के बारे में पूजा ने कहा- 'टेलीविजन से दूर रहने का निर्णय इसलिए लिया था क्योंकि मुझे उस तरह का काम नहीं मिल रहा था जैसा मैं करना चाहती थी.'
 

मन की आवाज प्रतिज्ञा 2
  • 7/8

'इसलिए, मैंने सोचा कि मुझे कुछ ब्रेक लेना चाहिए. और तब वापस आना चाहिए जब मुझे उसे हां कहने से पहले कुछ सोचना न पड़े. ऐसा प्रतिज्ञा के साथ हुआ था. ये एक नए आउटलुक के साथ एक पूरी तरह फ्रैश कहानी है. '     
 

मन की आवाज प्रतिज्ञा 2
  • 8/8

फोटोज- इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement