घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही... बदलते दौर के साथ इंसान बदल सकता है. चीजें बदल सकती हैं. पर बॉलीवुड के इस गाने में जो फील है ना. खुदा कसम वो कभी नहीं बदल सकती.
इस गाने के साथ ही इसकी लीड एक्ट्रेस मयूरी कांगो का चेहरा भी सामने आ जाता है. पापा कहते हैं फिल्म से सबकी नजरों में आने वाली मयूरी को देख कर लगा था कि वो इंडस्ट्री में लंबी रेस का घोड़ा साबित होंगी. पर अफसोस ऐसा नहीं हुआ.
मयूरी कांगो का फिल्मी करियर तो फ्लॉप रहा, लेकिन 2019 में गूगल हेड बन कर उन्होंने बता दिया कि जिंदगी रुकने नहीं, बल्कि चलने का नाम है. इसलिये कहीं रुकने के बजाये लाइफ में आगे बढ़ते रहना चाहिये.
फिल्मी दुनिया को बाय-बाय कहने के बाद एक्ट्रेस अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू कर चुकी हैं. वो सोशल मीडिया पर हमेशा ही अपने ऑफिस और दोस्तों की फोटोज शेयर करती रहती हैं.
मयूरी कांगो के इंस्टाग्राम पर उनकी कई फैमिली पिक्चर्स भी हैं, जिसमें हर किसी के लिये उनका प्यार झलक रहा है. इसके साथ ये भी दिख रहा है कि वो कितना बदल चुकी हैं.
समय एक ऐसी चीज है, जो हर किसी को बदल देता है. फिर भला मयूरी कैसे ना बदलतीं. बीते कुछ सालों में मयूरी का लुक जरूर बदला है, लेकिन उनके चेहरे की क्यूटनेस अभी भी वैसी है.
अगर मन में ये सवाल उठ रहा है कि बॉलीवुड छोड़ने के बाद मयूरी गूगल हेड कैसे बनीं, तो बता दें कि उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूर होने के बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क से एमबीए किया था.