scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

महिमा चौधरी की बेटी अरियाना पर फिदा हुआ इंटरनेट, देखें फोटोज

अरियाना
  • 1/7

90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने यूं तो फिल्मी दुनिया से कुछ दूरी बना ली है, लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी देखने को मिल जाती हैं. महिमा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अपनी फोटोज को शेयर करती रहती हैं. हालांकि हाल ही में महिमा चौधरी अपनी बेटी अरियाना के साथ स्पॉट हुईं, जिसके बाद उनकी बेटी के खूब चर्चे हो रहे हैं. 
 

अरियाना
  • 2/7

महिमा चौधरी अपनी बहन आकांक्षा चौधरी के साथ अपनी बेटी अरियाना और भांजे रायन को डेंटिस्ट के पास लेकर जा रही थीं. ऐसे में उन्हें पैपराजी ने स्पॉट किया, जिसके बाद उनकी कई फोटोज और वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. यूजर्स अरियाना की क्यूटेस्ट के कायल हो गए हैं. 
 

अरियाना
  • 3/7

सोशल मीडिया पर जारी वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "मां की कार्बन कॉपी, बेहद प्यारी और खूबसूरत." वहीं अन्य ने लिखा, "कितनी प्यारी है ये." एक और यूजर ने लिखा, "महिमा की मासूम बच्ची." बता दें कि महिमा चौधरी खुद भी सोशल मीडिया पर अपनी बेटी अरियाना की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
 

Advertisement
अरियाना
  • 4/7

अरियाना, महिमा चौधरी और उनके एक्स पति बॉबी मुखर्जी की बेटी हैं. महिमा ने साल 2006 में बिजनसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी की थी. साल 2013 में वह और बॉबी मुखर्जी से अलग हो गए थे. महिमा, बेटी अरियाना की देखभाल और परवरिश अकेले कर रही हैं. 
 

अरियाना
  • 5/7

हालांकि महिमा चौधरी ने पति बॉबी मुखर्जी से तलाक तो नहीं लिया, लेकिन दोनों अलग रहते हैं. अरियाना की कस्टडी पाने के लिए कपल ने कोर्ट में लंबी लड़ाई लड़ी थी. हालांकि अंत में अदालत ने महिमा को बेटी की कस्टडी दी गई.
 

अरियाना
  • 6/7

महिमा चौधरी की बहन आकांक्षा के पास रायन नाम का  बेटा है. दोनों बहनें मिलकर अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं. रायन और अरियाना के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग है और दोनों एक दूसरे के बेहद करीब हैं. बचपन से ही साथ रह रहे अरियाना और रायन बहन-भाई के साथ अच्छे दोस्त भी हैं. 
 

अरियाना
  • 7/7

बता दें कि महिमा चौधरी ने 1997 में फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म में वो शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं. ये फिल्म सुपरहिट रही थी. इसके अलावा महिमा ने 'दिल क्या करे', 'लज्जा', 'धड़कन', 'दीवाने', 'दिल है तुम्हारा', 'ओम जय जगदीश' जैसे कई फिल्में कीं. महिमा आखिरी बार 2016 में बंगाली क्राइम थ्रिलर 'डार्क चॉकलेट' में नजर आई थीं.

फोटोज: @ash.chaudhry1 / @mahimachaudhry1 / इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement