scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कौन है ये खूबसूरत भोजपुरी एक्ट्रेस, जिसका डांस देख फैंस को याद आईं कटरीना कैफ

श्वेता महारा
  • 1/8

टिकटॉक बैन होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इंस्टाग्राम पर उधम काट रखी है. क्या जनता, क्या सेलेब्स जिसे देखो वही इंस्टाग्राम रील्स बनाने में लगा हुआ है. इंस्टा रील्स से याद आया कि भोजपुरी स्टार्स भी आजकल खूब वीडियो बना रहे है. 

श्वेता महारा
  • 2/8

कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक भोजपुरी एक्ट्रेस की काफी चर्चा हो रही है. श्वेता महारा, नाम तो सुना ही होगा. श्वेता महारा ने हाल ही में कटरीना कैफ के गाने टिप-टिप बरसा पानी पर डांस करके तहलका मचा दिया था. वीडियो में जिसने उन्हें देखा बस देखता रह गया. 

श्वेता महारा
  • 3/8

चलिये इसी बात पर खूबसूरत भोजपुरी अदाकारा  श्वेता महारा को थोड़ा करीब से जानते हैं.  श्वेता महारा भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जो अपने म्यूजिक एलब्म के लिये मशहूर हैं.
 

Advertisement
श्वेता महारा
  • 4/8

अब तक के करियर में वो बहुत बड़े-बड़े स्टार्स के साथ भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं. हाल ही में वो नीलकमल सिंह के साथ गुलाब जल गाने में दिखाई दी थीं. गाने में फैंस को उनकी और नीलकमल की केमिस्ट्री काफी पसंद आई थी. 

श्वेता महारा
  • 5/8

इससे पहले श्वेता का 'परदेसिया' और 'जहर' गाना भी सुपरहिट हुआ था, जिसमें उनके साथ खेसारी लाल यादव भी थे. गाने में श्वेता और खेसारी लाल की रोमांटिक जोड़ी ने लोगों को खूब एंटरटेन किया. 

श्वेता महारा
  • 6/8

एक्ट्रेस अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में बहुत जल्द पहचान बनाने में कामयाब रहीं. वहीं इंस्टा रील के जरिये वो बॉलीवुड फैंस के दिलों तक भी पहुंच चुकी हैं. 

श्वेता महारा
  • 7/8

म्यूजिक एलब्म से लोकप्रियता बटोरने वाली श्वेता जल्द ही एक्टर प्रदीप पांडे के साथ फिल्म मुझे कुछ कहना में भी नजर आने वाली हैं. हालांकि, फिल्म को लेकर अभी ऑफिशियल स्टेटमेंट आना बाकी है. 

श्वेता महारा
  • 8/8

जिस हिसाब से श्वेता करियर में आगे बढ़ रही हैं और उन्हें प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं. देख कर कहना गलत नहीं होगा कि वो बहुत जल्द भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो सकती हैं. 

PHOTOS: Shweta Mahara Instagram

Advertisement
Advertisement