scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सिंगर लकी अली की बेटी की फोटोज वायरल, लोगों ने पूछा 'बॉलीवुड डेब्यू करेंगी क्या'

लकी अली
  • 1/8

पॉपुलर सिंगर-एक्टर लकी अली ने अपने जीवन में काफी सेलेक्टेड काम किया है और पिछले कुछ समय से तो वे सिर्फ स्टेज परफॉर्मेंस दे रहे हैं. वो भी अब उनकी स्टेज परफॉर्मेंस पहले से कम हो गई हैं. भले ही वे लाइमलाइट से कितना भी दूर रहें फैंस उनका ठिकाना ढूंढ़ ही लेते हैं. 
 

सारा इनारा अली
  • 2/8

एक्टर को एकांत भाता है. अपने रियल और कूल नेचर की वजह से उन्होंने लोगों का दिल जीता है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लकी अली अपने अजीज लोगों संग फोटोज भी शेयर करते रहते हैं. इन्हीं में से एक हैं उनकी बेटी सारा इनारा अली. 

सारा इनारा अली
  • 3/8

लकी की फ्रेंड नफीसा अली ने भी हाल ही में सारा की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और बताया है कि ये लकी अली की दूसरी बेटी हैं. ये तस्वीरें नफीसा के गोवा स्थित घर से ली गई हैं. उन्होंने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- सारा इनारा अली. मेरे दोस्त लकी की दूसरी बेटी. हमारी लकी स्टार. 
 

Advertisement
सारा इनारा अली
  • 4/8

बता दें कि सारा, लकी अली और उनकी दूसरी पत्नी इनाया की बेटी हैं. तस्वीरों मे उनकी खूबसूरत मुस्कुराहट ने फैंस का दिल जीत लिया है और सभी इन तस्वीरों पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.

बेटी संग लकी
  • 5/8

सभी सारा के बारे में और जानना चाह रहे हैं. एक शख्स ने पूछा कि क्या सारा भी गाती हैं. एक शख्स ने पूछा कि क्या सारा पढ़ाई करती हैं. एक दूसरे शख्स ने उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल किया. फैंस ने उन्हें दुआएं दीं और भगवान से प्रार्थना की कि वे अपने पिता जैसी सक्सेसफुल बनें.

फैमिली संग लकी अली
  • 6/8

लकी अली की बात करें तो वे बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन महमूद के बेटे हैं. उनकी मां महेलाका, एक्ट्रेस मीना कुमारी की बहन थीं. लकी की बात करें तो उन्होंने साल 2010 में केट एलिजाबेथ हालाम से शादी की थी. ये शादी 7 साल तक चली थी. 
 

लकी अली
  • 7/8

कोरोना काल में लकी अली का एक वीडियो नफीसा अली ने शेयर किया था. इस वीडियो में वे अपने सुपरहिट सॉन्ग्स पर परफॉर्म करते नजर आ रहे थे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और सभी ने इसे खूब पसंद किया था. 

दोस्तों संग लकी अली
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @officialluckyali @nafisaalisodhi
 

Advertisement
Advertisement