बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के दुनियाभर के कई फैंस हैं. शाहरुख खान के फेम के चलते उनके बच्चों संग परिवार के चर्चे भी होते रहते हैं. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. उनके बेटे आर्यन खान और अबराम भी अक्सर चर्चा में बने रहते हैं.
हालांकि शाहरुख खान के घर का एक और बच्चा जो आजकल सोशल मीडिया पर छाया है और फैंस की नजरों में है, वह हैं आलिया छिब्बा. आलिया, शाहरुख खान की पत्नी गौरी के भाई विक्रांत की बेटी हैं. ऐसे में वह शाहरुख और गौरी की भांजी और सुहाना, आर्यन और अबराम की कजिन हैं.
2019 में सुहाना खान और गौरी खान, आलिया छिब्बा की शादी के लिए कोलकाता गए थे. ऐसे में आलिया संग सुहाना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. यह पहली बार था जब आलिया छिब्बा लाइमलाइट में आईं. इन तस्वीरों में आलिया और सुहाना को ट्रेडिशनल कपड़ों में देखा गया था.
इसके बाद नवंबर 2020 में शाहरुख खान के 55वें जन्मदिन पर उनकी कई तस्वीरें वायरल हुई थीं. शाहरुख इन तस्वीरों में परिवार और दोस्तों संग नजर आ रहे थे. इसमें उनेक साथ आलिया भी थीं. इस फोटो के चर्चे भी इंटरनेट पर खूब हुए थे.
आलिया छिब्बा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. साथ ही वह अपनी कजिन सुहाना खान के बेहद करीब हैं. जब सुहाना खान भारत में थीं, तब उनकी और आलिया की साथ में पार्टी करते हुए और मिलते हुए तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती थीं.
सुहाना और आलिया एक दूसरे के बेहद करीब भी हैं. आलिया छिब्बा अक्सर सुहाना खान के पोस्ट्स पर कमेंट करती हैं और प्यार जताती हैं. जनवरी में सुहाना ने आलिया छिब्बा संग एक अनदेखी फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी और कहा था कि वह बहन को मिस कर रही हैं.
आलिया छिब्बा के प्रोफेशन की बात करें तो वह पेशे से डिजाइनर हैं. खबर है कि आलिया छिब्बा ने कोरोना वायरस महामारी के बीच अपने दो ब्रांड्स लॉन्च किए हैं. इसमें वह कई चीजों को डिजाइन करती हैं, जिनमें से एक स्टाइलिश मास्क भी हैं.