scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

लाइमलाइट से दूर रहती हैं बॉबी देओल की पत्नी तान्या, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

बॉबी देओल और तान्या देओल
  • 1/7

बॉलीवुड का हिस्सा बनने का मतलब होता है आपकी जिंदगी का हमेशा लाइमलाइट में रहना. लेकिन इंडस्ट्री में बहुत से ऐसी स्टार्स हैं जिन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को कैमरा की नजर से दूर रखा हुआ है. इन्हीं में से एक हैं बॉबी देओल. देओल परिवार के छोटे बेटे बॉबी और उनका परिवार लाइमलाइट से दूर है.

बॉबी देओल और तान्या देओल
  • 2/7

हालांकि वह सोशल मीडिया पर जरूर फैंस पत्नी और बेटे संग फोटोज शेयर करते हैं. बॉबी देओल ने साल 1996 में तान्या देओल संग शादी की थी. दोनों की मुलाकात बेहद फिल्मी थी. तान्या देओल को पब्लिक में कम ही देखा जाता है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं स्टार वाइफ के बारे में अनजानी बातें.

बॉबी देओल और तान्या देओल
  • 3/7

तान्या देओल के पिता देवेंद्र आहूजा हैं, जो Centurion Bank के प्रमोटर और 20th Century Finance कंपनी के एमडी हुआ करते थे. तान्या देओल तीन बहन-भाई हैं. उनके भाई का नाम विक्रम आहूजा और बहन मनीषा हैं. 

Advertisement
बॉबी देओल और तान्या देओल
  • 4/7

डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला से बातचीत में तान्या ने बॉबी संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया  था. तान्या देओल ने 2009 में कहा था, ''मैं चंकी पांडे के घर दिवाली के समय में कार्ड्स खेलने गई थी. वहां बॉबी आए और  मेरे बगल में बैठ गए और हमने एक ही टेबल पर कार्ड खेले.''

बॉबी देओल और तान्या देओल
  • 5/7

तान्या ने आगे बताया, ''वह बार-बार मुझसे हार रहे थे, लेकिन मुझे पैसे नहीं दे रहे थे. वह बार बार मुझे कह रहे थे कि मैं तुम्हे खाने पर बाहर ले जाऊंगा और मैं सोच रही थी कि ये कैसा अजीब लड़का है.

बॉबी देओल और तान्या देओल
  • 6/7

बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में तान्या की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था, ''मेरी पत्नी मेरी ताकत है. वह अच्छे और बुरे वक्त में मेरे साथ हमेशा खड़ी रही हैं. उन्होंने हमेशा मेरा भरोसा किया है और उन्होंने कई बार मुझे मोटीवेट भी किया है. उनके विश्वास और मोटिवेशन से ही मैं आज वहां पहुंचा हूं, जहां मैं आज हूं.''

बॉबी देओल
  • 7/7

बॉबी ने आगे कहा, ''वह एक बेहतरीन महिला हैं और मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मेरी शादी उनसे हुई.'' बता दें की बॉबी और तान्या देओल दो बेटों के माता-पिता हैं. बॉबी के बेटों का नाम आर्यमान और धरम है. 

फोटोज: बॉबी देओल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement