scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Ranveer Singh से Vicky Kaushal तक, 2021 में इन सेलेब्स ने खुद को गिफ्ट की लग्जरी कार

विक्की कौशल-कटरीना कैफ
  • 1/8

2021 बहुत से सेलेब्स के लिये लकी रहा. इस साल कुछ सेलेब्स ने नया घर लिया, तो स्टार्स ने लग्जरी कार को लाइफ का हिस्सा बनाया. चलिये जानते हैं कौन हैं वो सेलेब्स जिन्होंने इस साल महंगी कार पर पैसे खर्च किये. 

-विक्की कौशल 
ये साल विक्की कौशल के लिये काफी अच्छा रहा. एक्टर ने इस साल प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक खूब तरक्की की. कुछ महीने पहले विक्की अपने घर Range Rover Vogue SE गाड़ी लेकर आये. इस गाड़ी की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है. 
 

अर्जुन कपूर
  • 2/8

-अर्जुन कपूर
ये साल अर्जुन कपूर के लिये भी मिला-जुला रहा. 2021 में अर्जुन कपूर ने खुद को Land Rover Defender गिफ्ट, जो कि उनकी पर्सनालिटी पर काफी फिट बैठती है. इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 80.72 लाख रुपये है. 

कृति सेनन
  • 3/8

-कृति सेनन 
कृति सेनन ने भी 2021 में काफी ग्रोथ की है. कृति सेनन ने अपनी लग्जरी गाड़ी की इच्छा पूरी करते हुए इस साल मर्सिडीज-बेंज मेबेक जीएलएस 600 खरीद डाली. मिमी की सफलता के बाद एक्ट्रेस ने ये गाड़ी खुद को तोहफे में दी थी. 
 

Advertisement
करीना कपूर, सैफ अली खान, तैमूर
  • 4/8

-सैफ अली खान-करीना कपूर
सैफ अली खान और करीना कपूर इस साल कई वजहों से सुर्खियों में रहे. कपल के पास पहले से ही SUV गाड़ी थी, जिसमें उन्होंने Mercedes AMG G63 को भी शामिल कर लिया. पैसा ही पैसा है बॉस.

 शाहिद कपूर
  • 5/8

-शाहिद कपूर 
इन दिनों शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म जर्सी को लेकर सुर्खियों में हैं. शाहिद कपूर ने भी अपनी कार कलेक्शन में BMW X7 शामिल किया. जिसे लेकर शाहिद काफी एक्साइटेड थे. 

कार्तिक आर्यन
  • 6/8

-कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन काफी वक्त से नई गाड़ी लेने का प्लान कर रहे थे. आखिरकार उनकी ये इच्छा 2021 में पूरी हुई. कुछ महीनों पहले कार्तिक ने अपनी लाइफ में Lamborghini का स्वागत किया. सोशल मीडिया पर एक्टर की तस्वीरें काफी वायरल हुईं थीं. 
 

रणवीर सिंह
  • 7/8

-रणवीर सिंह 
रणवीर सिंह को सिर्फ एक्टिंग का ही नहीं, बल्कि कार कलेक्शन का भी शौक है. इसलिये उन्होंने 2021 में Lamborghini Urus Pearl Capsule Edition सुपर एसयूवी ली. 

प्रभास
  • 8/8

-प्रभास 
सारे लोग गाड़ी ले रहे थे, तो भला साउथ सुपरस्टार प्रभास कैसे पीछे रहते. प्रभास ने भी 2021 में Lamborghini Aventador S खरीद डाली. इस गाड़ी की कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है. 

तो ये हैं वो सेलेब्स जिन्होंने इस साल गाड़ियों पर दिल खोल कर पैसा खर्च किया और साल को यादगार बनाया. पैसा ही पैसा भाई. 

PHOTOS: Instagram
 

Advertisement
Advertisement