scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

10 हजार फीट की ऊंचाई पर पत्नी संग पहुंचे मिलिंद सोमन, ट्रैकिंग के ले रहे मजे

मिलिंद
  • 1/8

मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन काफी रोमांच से भरी जिंदगी जीते हैं. खुद को हमेशा फिट रखने में विश्वास रखने वाले मिलिंद ट्रैवल करने के भी शौकीन हैं. वे अपनी पत्नी अंकिता कोंवर संग कई जगहों पर घूम चुके हैं.

मिलिंद संग अंकिता
  • 2/8

इस समय दोनों मिलिंद और अंकिता दार्जिलिंग में ट्रैकिंग का लुत्फ उठा रहे हैं. मिलिंद की पत्नी ने सोशल मीडिया पर कुछ बेहत की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में दार्जिलिंग का वो खूबसूरत नजारा देखते ही बन रहा है.

काला पोखरी
  • 3/8

बताया जा रहा है कि मिलिंद पश्चिम बंगाल की सबसे ऊंची चोटी है सैंडकफू में ट्रैकिंग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर 10 हजार फीट की ऊंचाई से ली गई एक फोटो भी वायरल हो गई है.

Advertisement
मिलिंद संग अंकिता
  • 4/8

फोटो में दोनों मिलिंद और उनकी पत्नी उस जगह की ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रहे हैं. वो फोटो ना सिर्फ काफी क्यूट है बल्कि वहां के कल्चर के बारे में जानने के लिए और ज्यादा उत्साहित कर रही है.

काला पोखरी
  • 5/8

इस समय मिलिंद और अंकिता काला पोखरी गांव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. पहाड़ों से घिरे इस गांव की ऐसी तस्वीरें हैं जो ना सिर्फ खूबसूरत हैं, बल्कि सभी को हैरान कर देने वाली हैं.

काला पोखरी
  • 6/8

खुद मिलिंद ने तो ज्यादा तस्वीरें शेयर नहीं की हैं, लेकिन अंकिता की तरफ से वीडियो से लेकर कई फोटोज तक, सबकुछ शेयर किया गया है. वे फैन्स को अपने ट्रैकिंग एक्सपीरियंस के बार में लगातार बता रही हैं.

मिलिंद संग अंकिता
  • 7/8

वैसे कुछ समय पहले तक मिलिंद सोमेन काफी विवादों में चल रहे थे. उनकी न्यूड फोटो ने अलग ही बवाल खड़ा कर दिया था. उनके खिलाफ FIR तक दर्ज कर ली गई थी.

मिलिंद संग अंकिता
  • 8/8

लेकिन मिलिंद की तरफ से ना तो उस फोटो डिलीट किया गया है और ना ही उन्होंने इस पर सफाई देने की कोशिश की है. वहीं उनकी पत्नी अंकिता ने भी एक पोस्ट में बिना नाम लिए ही अपने पति का सपोर्ट कर दिया था.

(INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement