scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

PHOTOS: 55 साल के हुए मिलिंद सोमन, बर्थडे पर शेयर किया न्यूड फोटोशूट

मिलिंद सोमन
  • 1/7

भारत के आयरन मैन मिलिंद सोमन आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. 90s में जवां दिलों की धड़कन रहे मिलिंद सोमन आज भी कई फैन्स के सपनों के राजकुमार बने हुए हैं. 55 का होने के बाद भी मिलिंद एकदम फिट हैं और लोगों को फिटनेस गोल्स देते रहते हैं. अब मिलिंद ने अपने बर्थडे को एक बोल्ड ट्विस्ट दे दिया है. 
 

मिलिंद सोमन
  • 2/7

मिलिंद सोमन इन दिनों गोवा में पत्नी अंकिता कोंवर संग समय बिता रहे हैं. ऐसे में बीच पर रनिंग करते हुए उन्होंने अपना एक फोटो शेयर किया है. फोटो में ट्विस्ट ये है कि मिलिंद उसमें न्यूड हैं. जी हां, मिलिंद अपने जन्मदिन पर भगवान के दिए बर्थडे सूट में बीच पर रनिंग एन्जॉय कर रहे हैं. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) on

मिलिंद सोमन
  • 3/7

इस फोटो को शेयर करते हुए मिलिंद सोमन ने लिखा, 'मुझे हैप्पी बर्थडे. #55.' इसके साथ उन्होंने बताया कि उनका ये फोटो पत्नी अंकिता कोंवर ने खींचा है. मिलिंद का ये फोटो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. वो एक्टर को कमेंट सेक्शन में जन्मदिन की बधाई देने के साथ उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. 
 

Advertisement
मिलिंद सोमन
  • 4/7

वहीं मिलिंद की पत्नी अंकिता कोंवर ने गोवा में मिलिंद संग बिताए समय की फोटो शेयर की है. इन फोटोज में अंकिता और मिलिंद घास पर लेटे हुए हैं. अंकिता ने कैप्शन लिखा, 'उस इंसान को जन्मदिन मुबारक जिसके पास मेरा दिल और मेरी आत्मा है. मैं अपने अस्तित्व के हर कण से तुम्हें प्यार करती हूं. मैं तुम्हें हर दिन सेलिब्रेट करती हूं.'
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ankita Konwar (@ankita_earthy) on

मिलिंद सोमन
  • 5/7

बता दें कि मिलिंद सोमन भारत के टॉप मेल मॉडल्स में से एक रहे हैं. उनके हैंडसम लुक्स और मस्कुलर बॉडी पर कई फैन्स फिदा रहे हैं. मिलिंद ने टीवी पर सिंगर अलीशा चिनॉय के गाने मेड इन इंडिया से एंट्री की थी. मेड इन इंडिया के म्यूजिक वीडियो में मिलिंद को देखने के बाद लोग उनके दीवाने हो गए थे. 
 

मिलिंद सोमन
  • 6/7

मॉडलिंग के साथ-साथ मिलिंद ने एक्टिंग भी की है. वह टीवी शो कैप्टेन व्योम में नजर आए थे. ये उनका सबसे पॉपुलर शो था. साथ ही मिलिंद ने फिल्मों में भी किस्मत आजमाई हुई है. उन्होंने 16 दिसम्बर, बाजीराव मस्तानी, शेफ, भेजा फ्राई संग अन्य में काम किया है. मिलिंद सोमन को उनकी फिटनेस के लिए भी जाना जाता है. 

मिलिंद सोमन
  • 7/7

इन सबके अलावा मिलिंद सोमन अपने अफेयर्स के लिए भी चर्चा का सबब बनते रहे हैं. हालांकि साल 2018 में उन्होंने अंकिता कोंवर से शादी कर ली थी. इस शादी को लेकर भी काफी बातें बनी थीं और मिलिंद को ट्रोल भी किया गया था. इसका कारण था मिलिंद और अंकिता के बीच 26 साल का ऐज गैप. लेकिन इस जोड़ी ने हमेशा ट्रोल्स का सामना हंसते हुए किया है. 

Photos: Milind Soman Official Instagram

Advertisement
Advertisement