scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बर्थडे के दिन 29 किमी दौड़ीं अंकिता, मिलिंद सोमन ने शेयर की सेलिब्रेशन की तस्वीरें

मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर
  • 1/8

मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन ने पत्नी अंकिता कोंवर का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. मिलिंद ने इंस्टा पर अंकिता के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. कपल ने फैमिली संग इस दिन को सेलिब्रेट किया.
 

मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर
  • 2/8

मिलिंद ने घर पर फैमिली के लिए एक पार्टी होस्ट की. ये अंकिता का 29वां जन्मदिन था. मिलिंद ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- फैमिली टाइम. हैप्पी बर्थडे अंकिता.

मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर
  • 3/8


उन्होंने आगे लिखा- ये साल कई मायनों मे मुश्किल रहा है. लेकिन तुमने इसे अद्भुत बनाया. अब अगले साल का इंतजार है. तुम हर अनुभव और पल को स्वीट बना देती हो.
 

Advertisement
मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर
  • 4/8


मिलिंद ने ये भी बताया कि अंकिता ने अपने इस जन्मदिन पर 29 किलोमीटर की दौड़ लगाई. मिलिंद ने लिखा- मुझे तुम पर बहुत गर्व है तुमने इस सुबह आसानी से 29वें जन्मदिन के लिए 29 किमी की दौड़ लगाई.
 

मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर परिवार के साथ
  • 5/8


ये फैमिली फोटो है जिसमें मिलिंद अंकिता संग उनका परिवार नजर आ रहा है. तस्वीरों में अंकिता बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. अंकिता ने बर्थडे के दिन स्टनिंग ड्रेस के साथ फ्लॉवर टियारा भी पहना है.

मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर
  • 6/8

बता दें, मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर दोनों ही फिटनेस फ्रीक हैं. मिलिंद सोमन और अंकिता अक्सर साथ में वर्कआउट और रनिंग करते हैं. दोनों की जोड़ी फिटनेस के साथ रिलेशनशिप गोल्स भी देती है.
 

मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर
  • 7/8

मिलिंद सोमन और अंकिता सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. दोनों की जोड़ी काफी पसंद की जाती है. मालूम हो, अंकिता मिलिंद से उम्र में छोटी हैं. उनकी शादी ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थी.
 

मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर
  • 8/8


मिलिंद सोमन और अंकिता की ये फोटो गणपति सेलिब्रेशन के दौरान की है. तस्वीर में अंकिता मोदक हाथ में लिए पोज दे रही हैं. अंकिता ने ट्रैडिशनल लुक कैरी किया हुआ है.
 

Advertisement
Advertisement