scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

PETA इंडिया के लिए पत्नी अंकिता संग मिलिंद का नया फोटोशूट, KISS करते फोटो वायरल

मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर
  • 1/8

एक्टर-मॉडल मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंक‍िता कोंवर इंडस्ट्री के चहेते कपल हैं. कपल अपने रिलेशनश‍िप तो कभी फिटनेस गोल्स की वजह से फैंस के बीच सुर्ख‍ियां बटोरता रहता है. अब एक नए फोटोशूट में मिलिंद और अंकिता लिप‍लॉक करते नजर आ रहे हैं, जो कि सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है. जहां मिलिंद ने ये फोटो शेयर की है, वहीं अंकिता ने इसका वीड‍ियो शेयर किया है. 
 

मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर
  • 2/8

मिलिंद सोमन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'वीगन फैशन- पार्ट 2'... अंकिता ने वीड‍ियो साझा करते हुए लिखा- 'नया कैंपेन!!!' उन्होंने वीड‍ियो के साथ ही यह भी बताया है कि उनका यह वीगन फैशन फोटोशूट PETA (People for the Ethical Treatment of Animals) इंड‍िया के लिए है. 
 

मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर
  • 3/8

बता दें FDCI x लैक्मे फैशन वीक ने PETA इंड‍िया के साथ कोलाबोरेट किया है, जिसके तहत फैशन वीक में लेदर-फ्री फैशन को प्रमोट किया गया. मिलिंद और अंकिता PETA इंड‍िया का पूरा सपोर्ट करते हैं. अपने इस फोटोशूट-वीड‍ियो के जर‍िए उन्होंने लोगों को वीगन फैशन अपनाने का मैसेज दिया है. 
 

Advertisement
मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर
  • 4/8

अंकिता ने वीगन फैशन को प्रमोट करते हुए कहा- PETA इंड‍िया का वीगन फैशन लुक बुक, यह मैसेज देता है कि कैसे बिना जानवरों को मारे भी आप एक बेहतरीन लुक कैरी कर सकते हैं. वीड‍ियो में अंकिता और मिलिंद ने कई अलग-अलग वीगन फैशन को शोकेस किया है और दोनों ही इन आउटफ‍िट्स में कहर ढा रहे हैं. 

मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर
  • 5/8

लिपलॉक करते मिलिंद और अंकिता की यह तस्वीर इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रही है. दूसरी ओर वीड‍ियो में भी कपल कमाल के लग रहे हैं. कई सेलेब्स और फैंस ने उनके फोटो पर रिएक्ट भी किया है. 

मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर
  • 6/8

फैंस ने फायर और हार्ट इमोजी के साथ अपना पॉज‍िट‍िव रिएक्शन दिया है. वहीं एक फैन ने तो मिलिंद और अंकिता के 'जॉलाइन' पर भी फोकस करते हुए उनकी तारीफ की है.  

मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर
  • 7/8

अंकिता और मिलिंद अपनी फिटनेस कैंपेन्स की वजह से काफी चर्चा में रहते हैं. दोनों कई रन‍िंग कैंपेन्स का हिस्सा हैं और आए दिन लोगों को फिटनेस के प्रति जागरुक रहने का संदेश देते हैं. मिलिंद अपने सोशल मीड‍िया के जर‍िए लोगों को हेल्दी डायट भी लेने के लिए जागरुक करते हैं. 

मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर
  • 8/8

कपल अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने एडवेंचर ट्र‍िप्स फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. बीते दिनों हिमालय के पहाड़ों के बीच से उनकी तस्वीरें छाई हुई थी. उन्होंने हिमालय की खूबसूरत वाद‍ियों के साथ-साथ अपनी शानदार तस्वीरें साझा की थी. 
 

Advertisement
Advertisement