scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब एकसाथ दिखे थे रील और रियल मिल्खा सिंह, नजर आया शानदार बॉन्ड

मिल्खा सिंह
  • 1/11

एथलेट‍िक्स की दुनिया में देश का झंडा ऊंचा लहराने वाले महान धावक मिल्खा सिंह उर्फ द फ्लाइंग सिख ने 18 जून को अपनी आंखें हमेशा के लिए मूंद लीं. उनके निधन पर दुनियाभर से उन्हें श्रद्धांजल‍ि दी जा रही है. 

रील लाइफ-रियल लाइफ मिल्खा सिंह
  • 2/11

मिल्खा सिंह ऐसी शख्स‍ियत थे जिनपर हर हिंदुस्तान‍ियों को गर्व होता है. रियल लाइफ मिल्खा को रील में बखूबी उतारने का जिम्मा एक्टर फरहान अख्तर ने लिया था. साल 2013 में फरहान अख्तर ने भाग मिल्खा भाग फिल्म में मिल्खा सिंह का कैरेक्टर प्ले किया. 

Photo: AFP

रील लाइफ-रियल लाइफ मिल्खा सिंह साथ में राकेश ओमप्रकाश मेहरा
  • 3/11

भाग मिल्खा भाग, मिल्खा सिंह की जिंदगी के संघर्षों और जमीन से उठकर आसमान को छूने की कहानी को खूब दर्शाता है. इस फिल्म में मिल्खा सिंह की कहानी को जितनी सच्चाई के साथ पिरोया गया, उतनी ही ईमानदारी से फरहान ने इसमें रंग भरे. 

(Photo: M. Zhazo)

Advertisement
रील लाइफ-रियल लाइफ मिल्खा सिंह
  • 4/11

फिल्म में कई ऐसे शॉट्स हैं जो रियल मिल्खा सिंह के हुबहू लगती हैं. रन‍िंग ट्रैक पर दौड़ने को तैयार या भागते हुए, इन रियल लाइफ मिल्खा के यादगार लम्हों को निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने फरहान पर बेहतरीन अंदाज में फिल्माया. फिल्म को खूब सराहा गया और मिल्खा सिंह ने भी इसकी तारीफ की थी.

Photo: Twitter 

रील लाइफ-रियल लाइफ मिल्खा सिंह
  • 5/11

रील लाइफ और रियल लाइफ मिल्खा ने फिल्म की रिलीज से पहले मंच भी साझा किया था. उन्होंने इंड‍िया टूडे के मंच पर इस फिल्म की खासियत और फिल्म के बारे में अपनी राय बताई थी. मिल्खा सिंह ने इसपर अपनी खुशी बयां किया था और कहा- 'नई पीढ़ी को मिल्खा सिंह के बारे में नहीं पता, उन्हें मेरी मेहनत, पाक‍िस्तान-भारत में मेरे संघर्ष के बारे में नहीं पता बस मेरा नाम जानते हैं वो.'

Photo: Twitter

फरहान अख्तर
  • 6/11

मिल्खा सिंह ने बताया था कि उनकी बायोपिक फिल्म के लिए उनके बेटे जीव ने ही राकेश ओमप्रकाश मेहरा को चुना था. उनके बेटे ने ही एक रुपये में अपनी कहानी राकेश को देने का फैसला किया था. 

रील लाइफ-रियल लाइफ मिल्खा सिंह
  • 7/11

फिल्म का ट्रेलर देख मिल्खा सिंह की आंखों में पानी भर आया था. उन्होंने कहा था कि फिल्म देख लोगों को पता चलेगा कि मिल्खा सिंह आख‍िर कैसे मिल्खा सिंह बने थे. अगर किसी के पास मेहनत की ये ललक है तो वो जमीन से उठकर आसमान को छू सकता है. 

रील लाइफ-रियल लाइफ मिल्खा सिंह साथ में श‍िबानी दांडेकर
  • 8/11

उस वक्त मिल्खा ने भाग मिल्खा भाग को लेकर कहा था कि इस फिल्म को देखकर कोई नहीं कह सकता कि ये डुप्लीकेट मिल्खा सिंह हैं. फरहान ने वैसे ही मसल्स, वैसी ही रन‍िंग स्टाइल अपनाई है. उन्होंने मिल्खा सिंह के जैसा ही काम किया है. मिल्खा सिंह ने फरहान की तारीफ में कहा था कि उन्होंने चीजों को बहुत जल्दी सीख लिया था. 

मिल्खा सिंह
  • 9/11

फरहान अख्तर और मिल्खा सिंह की इस बॉन्ड‍िंग को सभी महसूस कर सकते हैं. मिल्खा सिंह के निधन की खबर पर फरहान भावुक हो उठे. उन्होंने अपने आदर्श और प्रेरणा मिल्खा सिंह के लिए इमोशनल नोट साझा किया.   

Photo: Twitter

Advertisement
फरहान अख्तर
  • 10/11

वे लिखते हैं- 'सबसे प्यारे मिल्खा जी, मेरा एक हिस्सा अब भी यह मानने को तैयार नहीं है कि अब आप इस दुनिया में नहीं रहे. शायद यह वह जिद्दी हिस्सा है जो मैंने आपसे लिया है...वह हिस्सा जो एक बार किसी चीज को ठान लेता है तो उसे बिना पूरा किए हार नहीं मानता. और सच तो ये है कि आप हमेशा जिंदा रहेंगे. क्योंकि आप बड़े दिलवाले इंसान से कहीं ज्यादा प्यार देने वाले और जमीन से जुड़े इंसान थे.'
 

रील लाइफ-रियल लाइफ मिल्खा सिंह
  • 11/11

'आपने एक सोच का, एक सपने का प्रतिनिध‍ित्व किया है. आपके शब्दों में कहें तो आपने 'कैसे मेहनत, सच्चाई और दृढ़ निश्चय से एक व्यक्त‍ि अपने घुटनों से ऊपर उठकर आसमान को छू सकता है. आपने हम सबकी जिंदगी को छुआ है. वे लोग जो आपको एक पिता और दोस्त के समान जानते थे, उनके लिए यह एक आशीर्वाद था. और जो नहीं जानते थे उनके लिए आप एक निरंतर बहने वाली प्रेरणा और सफलता में विन्रमता का उदाहरण थे. मैं आपको तहे दिल से प्यार करता हूं.'

Photo: Twitter 
 

Advertisement
Advertisement