scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

तुम क्यों डिनर पर नहीं मिल रही? मिनीषा ने झेला कास्टिंग काउच, अनहोनी से खुद को ऐसे बचाया

मिनीषा लांबा
  • 1/10


ग्लैमर वर्ल्ड में कास्टिंग काउच का मुद्दा हमेशा से लाइमलाइट में रहा है. कई एक्टर्स ने इसका सामना किया है. वहीं कईयों ने परिस्थिति को भांपते हुए खुद को सेफ किया है. एक्ट्रेस मिनीषा लांबा ने पर्सनल लाइफ पर कई बड़े खुलासे करने के बाद अब कास्टिंग काउच जैसे गंभीर मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
 

मिनीषा लांबा
  • 2/10


मिनीषा ने साल 2005 से फिल्म यहां से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने भी कास्टिंग काउच झेला है. एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने सामने वाले को चकमा देकर ऐसी परिस्थितियों से खुद को बाहर करने की पूरी कोशिश की. ऐसे बिहेव किया कि मानो वो सामने वाले की मंशा समझ नहीं रहीं.

मिनीषा लांबा
  • 3/10


एक इंटरव्यू में मिनीषा लांबा ने बताया कि एक समय था जब उन्हें फिल्म के बारे में डिस्कस करने के लिए डिनर पर मिलने को बुलाया जाता था. लेकिन वो ऑफिस में प्रोफेशनल मीटिंग होने पर जोर दिया करती थीं. 

Advertisement
मिनीषा लांबा
  • 4/10

आरजे सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में मिनीषा लांबा ने कहा- मेरे ख्याल से हर इंडस्ट्री में जहां मेल्स हैं, वहां पर बहुत से लोग चांस जरूर मारेंगे. ग्लैमर इंडस्ट्री भी अलग नहीं है. मैंने भी कास्टिंग काउच झेला है. 

मिनीषा लांबा
  • 5/10


जैसे सामने वाला मुझे फिल्म कंफर्म नहीं कर रहा है. उल्टा बार बार मुझसे कहता दि तुम क्यों डिनर पर नहीं मिल रही हो? चलो बात करते हैं. इसके जवाब में मैं कहती- नहीं, क्यों तुम ऑफिस में नहीं मिलते हो? डिनर का मुझे पता नहीं लेकिन मैं फ्री हूं. हम टाइम सेट कर ऑफिस में मिल सकते हैं. अगर तुम चीजें आगे डिस्कस करना चाहते हो. 

मिनीषा लांबा
  • 6/10

मैंने इन हालातों को इस तरीके से हैंडल किया. ये सब मेरे सामने नहीं हुआ. लेकिन जब भी हुआ तो मैंने ऐसे दिखाया कि मैं समझ ही नहीं रही कि तुम क्या कहना चाहते हो.

मिनीषा लांबा
  • 7/10

मिनीषा ने बताया कि एक या दो बार उनसे पर्सनल होने की कोशिश हुई. फिर मिनीषा का प्रोफेशनल जवाब सुनने के बाद उन लोगों ने एक्ट्रेस को फोन करना बंद कर दिया. साथ में वे प्रोजेक्ट्स भी कभी नहीं बने.
 

मिनीषा लांबा
  • 8/10


मिनीषा लांबा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही राज आशू की कुतुब मिनार में काम करती दिखेंगी. इस प्रोजेक्ट में मिनीषा के साथ करणवीर बोहरा भी नजर आएंगे. मिनीषा ने बचना ए हसीनो, हनीमून प्राइवेट लिमिटेड जैसी फिल्मों में काम किया है.
 

मिनीषा लांबा
  • 9/10

मिनीषा लांबा ने अपने इंटरव्यू में ये भी बताया है कि वे एक एक्टर को डेट कर चुकी हैं. लेकिन इस रिश्ते में उन्हें धोखेबाजी का सामना करना पड़ा. मिनीषा ने इसके बाद किसी भी एक्टर को डेट ना करने की कसम खाई. 

Advertisement
मिनीषा लांबा
  • 10/10

PHOTOS: Minissha Lamba Instagram

Advertisement
Advertisement