scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

तलाक पर बोलीं मिनीषा लांबा- रिश्ता जहरीला हो जाए तो उसे छोड़ देना ही बेहतर

मिनीषा लांबा
  • 1/8

बचना ए हसीनो फेम एक्ट्रेस मिनीषा लांबा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. मिनीषा ने शादी के 5 साल बाद पति से अलग होने का फैसला किया. एक्ट्रेस पूजा बेदी के कजिन रयान थाम से उन्होंने 2020 में तलाक लिया. एक इंटरव्यू में मिनीषा ने बताया कि उनके लिए तलाक लेने का फैसला आसान नहीं था.

मिनीषा लांबा
  • 2/8

नवभारत टाइम्स से बातचीत में मिनीषा ने कहा कि पहले तलाक को सोसायटी में अच्छा नहीं माना जाता था. लेकिन अब महिलाएं खुद पर निर्भर हो रही हैं. वे अपने विचारों के खुलकर सामने रख रही हैं. एटिट्यूड में बड़ा बदलाव देखने को मिला है.

मिनीषा लांबा
  • 3/8

मिनीषा के मुताबिक, पहले किसी भी रिश्ते को निभाने की जिम्मेदारी सिर्फ महिला पर होती थी. वो ही सारे त्याग करती थी. लेकिन अब उसे समझ आ गया है कि अगर वे खुश नहीं है तो वे उस रिश्ते से बाहर निकल सकती है.
 

Advertisement
मिनीषा लांबा
  • 4/8


मिनीषा ने कहा- वेस्ट में सेल्फ लव का कॉन्सेप्ट ज्यादा स्ट्रॉन्ग है. इसका मतलब स्वार्थी होना नहीं है. तलाक आसान नहीं है लेकिन जब आपका रिश्ता जहरीला हो जाए तो उसे छोड़ देना ही बेहतर होता है.

मिनीषा लांबा
  • 5/8

मैं ये भी कहना चाहूंगी कि आपकी शादी और रिलेशनशिप आपकी जिंदगी का अहम हिस्सा हो सकते हैं लेकिन ये आपकी पूरी जिंदगी नहीं हो सकते. दुर्भाग्य ये है कि महिलाओं को उनके रिलेशनशिप और मैरिटल स्टेट्स से पहचाना जाता है. लेकिन अब समय बदल रहा है.

मिनीषा लांबा
  • 6/8

वर्कफ्रंट पर मिनीषा बॉलीवुड में खास पहचान नहीं बना पाईं. कुछ फिल्मों का हिस्सा बनने के बाद मिनीषा ने इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया. उन्हें उनके इच्छा के अनुसार रोल नहीं मिल रहे थे.
 

मिनीषा लांबा
  • 7/8


मिनीषा ने टीवी पर भी अपना लक आजमाया. लेकिन उन्हें यहां भी खास पहचान नहीं मिली. मिनीषा ने सलमान खान के शो बिग बॉस, तेनाली रमन, इंटरनेट वाला लव जैसे शोज में काम किया है.

मिनीषा लांबा
  • 8/8


मिनीषा ने रणबीर कपूर के  साथ फिल्म बचना ए हसीनो में काम किया था. उन्हें इसी मूवी के लिए जाना भी जाता है. वहीं मिनीषा लांबा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें साझा करती हैं. 


PHOTOS: Minissha Lamba Instagram

Advertisement
Advertisement