पंकज त्रिपाठी स्टारर अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज मिर्जापुर 2 आखिरकार रिलीज हो गई है. मेकर्स ने फैन्स को दो साल इंतजार कराने के बाद रिलीज से एक दिन पहले ही सीरीज को स्ट्रीम कर दिया. सोशल मीडिया पर फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है. कई लोग धड़ल्ले से मिर्जापुर के बारे में ट्वीट और पोस्ट कर रहे हैं. साथ ही सीरीज का मजा भी ले रहे हैं. आइए बताएं यूजर्स ने सीरीज के बारे में क्या कहा.
मिर्जापुर 2 के अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होने के बाद से ही तमाम सोशल मीडिया यूजर्स स्टेटस, पोस्ट और स्टोरीज शेयर करने में लगे हुए हैं. चारों तरफ सिर्फ मिर्जापुर ही मिर्जापुर छाई हुई है. ऐसे में ये मीम काफी रिलेटेबल है.
अब जब मिर्जापुर 2 रिलीज हो चुकी है तो स्पोइलर भी आने लगे हैं. हालांकि यहां यूजर बता रहे हैं कि सीरीज में भौकाल कितना मस्त था. साथ ही मुन्ना भैया की ऐसी की तैसी होनी की खूब सम्भावना भी है.
ये शो गुड्डू भैया और गोलू के बदले के बारे में है और फैन्स को अली फजल और श्वेता त्रिपाठी की परफॉरमेंस खूब पसंद आ रही है. फैन्स मिर्जापुर 2 की खूब तारीफ भी कर रहे है.
मिर्जापुर 2 अपनी रिलीज डेट से एक दिन पहले ही स्ट्रीम हुआ तो फैन्स खुश भी हुए और चौंक भी गए. ऐसे में कई मजदर मीम्स बने, जिनमें से एक था ये.
मिर्जापुर 2 देखने की जल्दी फैन्स को इतनी थी कि सभी उसके स्ट्रीम होने की पहली रात को ही उसे पूरा देखा लेना चाहते थे. कई फैन्स ने इसकी कोशिश भी की.
कई फैन्स मिर्जापुर 2 को पहली रात में देखने में कामयाब भी रहे. जाहिर है आज उनके हाल कुछ ऐसे ही होंगे. रातभर भौकाल और जबरदस्त कहानी को देखने के बाद आंखों का दुखना तो बनता है.
देखो शो आया है तो सब देखेंगे, लेकिन स्पोइलर देने की गलती मत करना वरना 'पेले' जाओगे. इस मीम में मुन्ना भैया शायद यही कहते हुए चांटा मार रहे हैं. बात तो उनकी भी सही है.
मिर्जापुर 2 का लंबा इंतजार करने के बाद जब आप एक ही रात में बिंज वॉच कर लेंगे तो क्या ही बचेगा. ये वही खालीपन है जो हमारे जीवन में मिर्जापुर 2 के आने से पहले था. कई फैन्स इस मीम से खूब रिलेट कर रहे हैं.