अफगानिस्तान पर तालिबाल के कब्जे ने चारों तरफ हलचल मचा दी है. अफगानिस्तान में तालिबान के काबिज होने के बाद से ही कई गंभीर बदलाव नजर आने लगे हैं. लोग घर की खिड़कियां काले रंग से रंग रहे हैं तो वहां की महिलाओं ने भी बक्से में बंद पड़े बुर्के निकालने शुरू कर दिए हैं. एक समय ऐसा भी था जब अफगानिस्तान में महिलाओं के कपड़ों और वहां के फैशन पर इतना पहरा नहीं था. Vida Samadzai भी ऐसे ही अफगानितान का हिस्सा रही हैं. आइए जानें कौन है Vida Samadzai जिनके बिकिनी पहनने पर बवाल मच गया था.
Vida Samadzai अफगानी मूल की मॉडल-एक्ट्रेस हैं. उनका जन्म 22 फरवरी 1978 को काबुल में हुआ था. उस समय अफगानिस्तान में फैशन का काफी चलन था. ऐसे में Vida Samadzai भी ग्लैमर की दुनिया की ओर आकर्षित हुईं और उन्होंने आगे चलकर इसमें अपना करियर बनाया.
1974 के बाद साल 2003 में मिस अफगानिस्तान का खिताब जीतने वाली Vida Samadzai अंतराष्ट्रीय ब्यूटी पेजेंट (Miss Earth 2003 Edition) में भाग ले चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने रेड बिकिनी में रैंप वॉक किया जिसपर काफी विवाद हो गया था. अफगानिस्तान के कई लोग Vida Samadzai के बिकिनी पहनने पर भड़क गए थे.
अफगानिस्तान सुप्रीम कोर्ट में भी Vida Samadzai के बिकिनी पहनने की आलोचना की गई थी. उनका कहना था कि इस तरह का अंग प्रदर्शन इस्लामी कानून और अफगान परंपरा के खिलाफ है. बाद में उन्हें मिस अर्थ प्रतियोगिता में 'ब्यूटी फॉर द कॉज' का खास सम्मान दिया गया.
1996 में Vida Samadzai अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं. उन्होंने कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से अपनी हायर एजुकेशन पूरी की. कुछ समय बाद Vida Samadzai ने अमेरिका की नागरिकता अपना ली. यहां रहते हुए उन्होंने अफगानिस्तान की महिलाओं के अधिकार और उनकी शिक्षा के लिए यूएस बेस्ड वीमेन चैरिटी भी शुरू की.
अफगानिस्तान में पली बढ़ी Vida Samadzai ने वहां पर तालिबान की हुकूमत को देखा था. 2003 में ब्यूटी पेजेंट में भाग लेने के दौरान उन्होंने Reuters को दिए इंटरव्यू में अफगानिस्तान में महिलाओं की हालात पर चर्चा की थी.
उन्होंने कहा था 'एक अफगान महिला होने के नाते मैं लोगों को बताना चाहूंगी कि हम भी प्रतिभाशाली, समझदार और खूबसूरत हैं.' उन दिनों अफगानिस्तान में तालिबान का राज खत्म हुआ था जिसपर Vida Samadzai ने खुशी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था 'अब महिलाएं स्कूल जा सकेंगी, काम पर जा सकती हैं वे आजाद हैं. अब उन्हें बुर्का पहनने पर मजबूर नहीं किया जाएगा.'
Vida Samadzai ने 2005 में मिस अमेरिका का टाइटल भी जीता था. इतना ही नहीं वे मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के पांचवे सीजन की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. 2011 में उन्होंने शो में भाग लिया था. 49वें दिन वे शो से एविक्ट हो गई थीं.
बिग बॉस में रहते हुए Vida Samadzai ने एक्टर अमर उपाध्याय के साथ अच्छी बॉन्डिंग साझा की थी. शो के दौरान Vida Samadzai को बैक मसाज देते हुए अमर को देखा गया था, जिसके बाद उनके बारे में काफी खबर चली थी.
अफगानिसतान में वापस तालिबान का शासन आने पर Vida Samadzai ने सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख बयां किया. उन्होंने एक पेपर कटिंग साझा की थी जिसके हेडलाइन में लिखा था 'मेरी आंखों में अब आंसू नहीं बचे हैं- तालिबान के टेकओवर के बाद अफगान के एजुकेशन एक्टिविस्ट'. यह पेपर कटिंग खुद Vida Samadzai की व्यथा को भी बता रहा है.
Photos: @vidasamadzai_official & Getty Images