scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

4 साल से इस शख्स संग रिलेशन में मिस यूनिवर्स एंड्रिया, कौन है बॉयफ्रेंड?

एंड्र‍िया मेजा
  • 1/10

मिस यूनिवर्स 2020 में दुनियाभर की खूबसूरत और टैलेंटेड प्रतिभागियों को पीछे छोड़ मिस मेक्स‍िको एंड्र‍िया मेजा ने यह ख‍िताब अपने नाम कर लिया है. जीत के बाद एंड्र‍िया मेजा हर जगह सुर्ख‍ियों में छाई हुई हैं. इसी के साथ एंड्र‍िया के रिलेशनश‍िप की खबरों ने भी तूल पकड़ ली है. 

एंड्र‍िया मेजा-Diego Garcy
  • 2/10

मिस मेक्स‍िको एंड्र‍िया मेजा मेक्स‍िको के मॉडल Diego Garcy को डेट कर रही हैं.  Diego भी मेक्स‍िको के ग्लैमर वर्ल्ड के पॉपुलर पर्सनालिटी हैं. 

एंड्र‍िया मेजा-Diego Garcy
  • 3/10

Diego Garcy ने मिस्टर सुपरनेशनल 2016 में जीत हास‍िल कर इतिहास रच दिया था. इस ख‍िताब को जीतने वाले वे पहले मेक्स‍िकन व्यक्त‍ि हैं. 
 

Advertisement
एंड्र‍िया मेजा-Diego Garcy
  • 4/10

एंड्र‍िया और Diego दोनों ही यूनिवर्स‍िटी डिग्री होल्डर हैं. मिस यूनिवर्स एंड्र‍िया ने सॉफ्टवेयर इंजीन‍ियर‍िंग की है, जबकि उनके बॉयफ्रेंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री रखते हैं. 

एंड्र‍िया मेजा
  • 5/10

एंड्र‍िया और Diego की जोड़ी को सोशल मीड‍िया पर खूब फॉलो किया जाता है. दोनों के 9 लाख 70 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 
 

एंड्र‍िया मेजा
  • 6/10

Diego के इंस्टाग्राम को देखें तो पता चलता है कि वे फिटनेस फ्रीक हैं. उनकी वेल टोन्ड बॉडी बेहद आकर्षक है. सोशल मीड‍िया पर Diego अपने बिजनेस वेंचर्स को भी प्रमोट करते हैं. 
 

एंड्र‍िया मेजा
  • 7/10

हाल ही में Diego Garcy ने अपना स्पोर्ट्स वियर ब्रांड लॉन्च किया है. इसका नाम उन्होंने 'Diego Garcy Sports Wear' रखा है. 

एंड्र‍िया मेजा
  • 8/10

एंड्र‍िया और  Diego ने मई 2017 में सोशल मीड‍िया प्लेटफॉर्म्स में अपनी अपीयरेंस साझा की. इससे पहले मार्च में Diego ने दोनों की एक फोटो साथ में शेयर किया था, जिसपर उन्होंने कैप्शन दिया था-  'फनी मोमेंट्स'. 

एंड्र‍िया मेजा
  • 9/10

तस्वीरों के सामने आने के बाद से उनकी डेट‍िंग की खबरें आनी शुरू हुई. कहा जा सकता है कि दोनों पिछले चार साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Advertisement
एंड्र‍िया मेजा
  • 10/10

बता दें एंड्र‍िया तीसरी मेक्सिकन महिला हैं जिन्होंने मिस यून‍िवर्स में देश का नाम रोशन किया है. उनका जन्म Chihuahua शहर में 13 अगस्त 1994 को हुए. एंड्रिया 26 साल की हैं. उनके पेरेंट्स का नाम Alma Carmona और Santiago Meza है. उसकी दो छोटी बहनें हैं. 

Photos: Andrea Meza official & Diego Darcy official 

Advertisement
Advertisement