मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू अपनी खूबसूरती की वजह से इंडिया में ही नहीं ग्लोबली भी छाई हुई हैं. हरनाज संधू ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं. उनका ये हुनर उन्हें सबसे अलग बनाता है. हरनाज संधू को देख फैंस को तब शॉक लगा था जब मिस यूनिवर्स बनने के 3 महीने बाद उन्हें बढ़े वजन के साथ देखा गया.
वजन बढ़ने की वजह से हरनाज को काफी ट्रोल भी किया गया था. उनके लुक्स पर लोगों ने कमेंट्स किए. हरनाज संधू को फैट शेम किया गया. लेकिन इन सभी आलोचनाओं ने हरनाज के कॉन्फिडेंस को टस से मस नहीं होने दिया. हरनाज ने ट्रोलिंग को भी पॉजिटिवली लिया.
हरनाज ने बताया था कि उन्हें Celiac नाम की बीमारी है. जिसके चलते उनका वजन बढ़ा था. अब एक फिर हरनाज संधू अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सभी को हैरान कर रही हैं. हरनाज का बढ़ा वजन अब पहले से काफी घट गया है.
हरनाज की लेटेस्ट तस्वीरें देख आप भी उनके बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को देख हैरान हो जाएंगे. इन फोटो में हरनाज पहले की तरह स्लिम लग रही हैं. उनकी खूबसूरती पर फैंस हमेशा की तरह कायल हो रहे हैं.
तस्वीरों और वीडियो में हरनाज संधू का स्लिम लुक देखने ही बनता है.अपनी सोख अदाओं और कातिलाना लुक्स से हरनाज कहर बरपा रही हैं. मार्च में तो हरनाज की बढ़े वजन में तस्वीरें सामने आई थीं. अब मई में वे एक बार फिर स्लिम फिट नजर आ रही हैं.
हरनाज के इन बैक टू बैक सामने आए फिटिकल ट्रांसफॉर्मेशन को देख फैंस भी दंग रह गए हैं. लेटेस्ट वीडियो में हरनाज संधू रेड कलर के गाउन में नजर आ रही हैं. हाईबन के साथ हरनाज ने अपने लुक में चार चांद लगाए हैं.
हरनाज संधू की ब्यूटी से नजरें हटें तो ये भी जान लीजिए कि उनका वजन क्यों बढ़ा था. हरनाज की Celiac बीमारी की वजह से ग्लूटेन से एलर्जी है. ये एक इंटेस्टाइलन बीमारी है, जो आपकी बॉडी के ग्लूटेन डाइजेस्ट ना होने की वजह से होती है.
इस एलर्जी की वजह से बॉडी को मिनरल्स, फूड, विटामिन्स को अब्जोर्ब करने में परेशानी होती है. सबसे गंभीर बात ये है कि इस बीमारी से जूझने वाले शख्स के लिए अपने वेट को मेंटेन करना काफी मुश्किल होता है. तभी तो आए दिन हरनाज के वजन में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
हेटर्स चाहे हरनाज को ट्रोल करते होंगे लेकिन इस फैक्ट को नकारा नहीं जा सकता कि हरनाज बढ़े वजन में भी सबसे खूबसूरत लगती हैं. एथनिक हो या वेस्टर्न, स्लिम दिखें या फैटी... हरनाज कौर संधू स्टनिंग ही लगती हैं.