scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Harnaaz Kaur Sandhu weight gain reason: क्यों अचानक 3 महीने में बढ़ गया मिस यूनिवर्स हरनाज का वजन? यह बीमारी है वजह

हरनाज संधू
  • 1/10

21 साल के लंबे इंतजार के बाद चंडीगढ़ की हरनाज संधू ने जब मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम किया, तो दुनियाभर में भारत की शान बढ़ गई. हरनाज के मिस यूनिवर्स 2021 बनने पर पूरे देश ने एक साथ मिलकर जश्न मनाया था. हर कोई उस पल खुशी से झूम रहा था. 

हरनाज संधू
  • 2/10

मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम करके हरनाज ने ब्यूटी बिद ब्रेन का बेस्ट उदाहरण दुनिया के सामने सेट किया है. हरनाज के फैशन सेंस, स्टाइल स्टेटमेंट, इंटेलीजेंस और हाजिर जवाबी पर सिर्फ देश के ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के लोग फिदा हो गए थे. हरनाज को आज भी फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है. 

हरनाज संधू
  • 3/10

लेकिन मिस यूनिवर्स 2021 बनने के 3 महीने बाद ही हरनाज का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई हैरान है. मिस यूनिवर्स का ताज जीतने के कुछ ही महीनों बाद हरनाज अपने बढ़े हुए वजन को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर कई लोग हरनाज को बॉडीशेम भी कर रहे हैं.

Advertisement
हरनाज संधू
  • 4/10

लोग ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि इतनी डेडिकेटेड और फिटनेट फ्रीक हरनाज का वजन इतने कम समय में इतना ज्यादा कैसे बढ़ सकता है? अब हरनाज ने खुद अपने वेट गेन का कारण बताकर उन्हें ट्रोल करने वालों का मुंह बंद कर दिया है. 

हरनाज संधू
  • 5/10

लैक्मे फैशन वीक 2022 से सामने आए हरनाज के ट्रांसफॉर्मेशन के वीडियो और फोटोज पर हो रही ट्रोलिंग पर हरनाज ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. बॉडी शेम होने पर हरनाज ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा- मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है. हर किसी को उसकी जिंदगी उसके हिसाब से जीने का हक है. 

हरनाज संधू
  • 6/10

चंडीगढ़ में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए हरनाज ने आगे कहा- मैं अपनी बॉडी की रिस्पेक्ट करती हूं. मुझे celiac बीमारी है. मुझे बॉडी शेमिंग से नफरत है. लोगों को नहीं पता कि मुझे ग्लूटेन से एलर्जी है. मुझे स्टिगमा ब्रेक करना पसंद है.

हरनाज संधू
  • 7/10

हरनाज के जवाब से ये तो साफ हो गया है कि उनके अचानक वजन बढ़ने की वजह Celiac बीमारी है. आइए जानते हैं क्यों होती है ये बीमारी?

Celiac बीमारी एक तरह की ग्लूटेन एलर्जी है. दरअसल, ये एक इंटेस्टाइनल बीमारी है, जो शरीर में ग्लूटेन के डाइजेस्ट ना कर पाने की वजह से होती है. 

हरनाज संधू
  • 8/10

जिन लोगों को ग्लूटेन से एलर्जी होती है और खासकर जिन्हें celiac बीमारी होती है, उनकी बॉडी को फूड, विटामिन्स और मिनरल्स एब्जोर्ब करने में परेशानी होती है. इस समस्या से डील करने के लिए बॉडी अपने अंदर फैट को जमा करने लगती है. ग्लूटेन एलर्जी से जूझने वाले लोगों को अपने वजन को मेंटेन करना काफी मुश्किल होता है. 

हरनाज संधू
  • 9/10

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले हरनाज संधू अपने स्कूल के दिनों में अपने कम वजन की वजह से भी ट्रोल हो चुकी हैं. हरनाज की ट्रोलिंग पर हम तो बस यही कहेंगे कि लोग भले ही उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन हरनाज हमेशा देश का एक चमकता सितारा ही रहेंगी. 

Advertisement
हरनाज संधू
  • 10/10

(Photo credit- Harnaaz Sandhu Instagram)

Advertisement
Advertisement