दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता में से एक मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब इस बार भारत की हरनाज कौर संधू ने अपने नाम कर देश का नाम रोशन कर दिया है. 21 सालों के इंतजार के बाद 21 वर्षीय हरनाज ने यह ताज पहनकर अंतराष्ट्रीय मंच पर भारत की शान बढ़ाई है. उन्होंने 75 से अधिक देशों की प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए इस ताज को हासिल किया है. उनकी जीत के बाद सोशल मीडिया पर हरनाज काफी ट्रेंड करने लगी थीं. हर कोई उनके बारे में जानने के लिए एक्साइटेड था.
इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर तक, हर जगह बधाई संदेश की बाढ़ सी आ गई थी. हालांकि दो दिनों तक हरनाज के असली ट्विटल हैंडल को लेकर काफी कन्फ्यूजन भी देखने को मिला. बाद में हरनाज ने इंस्टाग्राम पर अपने रियल ट्विटर अकाउंट का लिंक शेयर किया जिसके बाद लोगों की यह दुविधा दूर हुई. आइए इस क्रोनोलॉजी को समझें कि कहां से इस कन्फ्यूजन की शुरुआत हुई.
सबसे पहले 13 दिसंबर को जब मिस यूनिवर्स 2021 के विनर यानी हरनाज संधू के नाम की अनांउसमेंट हुई तब @harnaazsandhu03 नाम के ट्विटर अकाउंट ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में अकाउंट ओनर ने इसे हरनाज संधू का ऑफिशियल अकाउंट बताते हुए लाइमलाइट छीनी. इस अकाउंट से मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता की तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट किए गए थे.
कई सेलेब्स ने इस अकाउंट को टैग कर हरनाज संधू को बधाई दी थी. सुष्मिता सेन, लारा दत्ता, शशि थरूर ने हरनाज के इसी फेक अकाउंट पर उन्हें मिस यूनिवर्स बनने की शुभकामनाएं भेजी थीं. कई मीडिया चैनल्स ने भी इस अकाउंट को टैग कर खबर शेयर की थी, जिसके बाद इस अकाउंट के फॉलोअर्स देखते ही देखते बढ़ गए थे.
फॉलोअर्स के बढ़ते ग्राफ को देख फैक्ट चैकर्स ने तुरंत इसकी जांच की. जांच के बाद पता चला कि @harnaazsandhu03 नाम का यह अकाउंट पहले '@malopezpz'के नाम से एक्टिव था. हरनाज संधू से पहले इस अकाउंट द्वारा कोलंबियन मॉडल María Alejandra López Pérez से जुड़े कंटेट शेयर किए जा रहे थे. @malopezpz ट्विटर अकाउंट, जो कि बाद में @harnaazsandhu03 नाम से कंटेट शेयर कर रहा था, इसके ज्यादातर ट्वीट्स स्पैनिश में थे. जब इस अकाउंट में जरुरत के मुताबिक फॉलोअर्स बन गए, तो यह अकाउंट डिएक्टिवेट हो गया.
इसके बंद होते ही, @HarnaazSandhu नाम का ट्विटर अकाउंट चालू हो गया. इस अकाउंट को वेरिफाइड ब्लू टिक स्टेटस भी मिल गया था. OSINT एक्सपर्ट और प्रोग्रामर अजेयेंद्र उर्मिला त्रिपाठी ने इस अकाउंट का भंडाफोड़ कर दिया. एक्सपर्ट ने बताया कि @HarnaazSandhu नाम का यह ट्विटर अकाउंट पहले @harnaazsandhu03 नाम से एक्टिव था. और इससे पहले यह अकाउंट @malopezpz के लिए कंटेंट पोस्ट करता था.
इंडिया टुडे से बातचीत में एक्सपर्ट ने बताया कि उनके पास फेक अकाउंट्स के कई डाटाबेस हैं. इन्हीं डाटाबेस का इस्तेमाल कर उन्होंने “@HarnaazSandhu”, “@harnaazsandhu03” और “@malopezpz” की रियलिटी का पता लगाया. ये तीनों अकाउंट एक ही शख्स के हैं. इस तीनों ट्विटर अकाउंट्स की आईडी एक है. कोई भी व्यक्ति अपने ट्विटल हैंडल को बदल सकता है पर उसकी ट्विटर आईडी नहीं बदलती.
ट्विटर अकाउंट के फेक होने का पता चलने पर @HarnaazSandhu अकाउंट पर लगा ब्लू टिक हटा दिया गया. इसके बाद इस अकाउंट के फॉलोअर्स की संख्या 75 हजार से गिरकर सीधे 2 पर आ गई. बाद में इसे ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया.
इस अकाउंट को पहले वेरिफाई ही क्यों किया गया था. इस सवाल पर एक्सपर्ट ने बताया कि इसके बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी. जब @HarnaazSandhu ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट हो गया तब @harnaazsandhu03 नाम का अकाउंट फिर से एक्टिवेट हो गया था. इस अकाउंट ने हरनाज संधू के नाम पर 83 हजार फॉलोअर्स बना लिए थे. इसके बायो-सेक्शन में लिखा था कि ये अकाउंट हरनाज कौर संधू का है. हालांकि बाद में यह अकाउंट डिएक्टिवेट हो गया.