scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'मोहब्बतें' को 20 साल पूरे, लंदन में बना गुरुकुल, श्रीदेवी को ऑफर हुआ था ये रोल

मोहब्बतें मूवी
  • 1/9

आज से 20 साल पहले 27 अक्टूबर को डायरेक्टर आद‍ित्य चोपड़ा की रोमांट‍िक ड्रामा 'मोहब्बतें' रिलीज हुई थी. यह पहली बार था जब शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन, दो बड़े और चहेते स्टार्स एक स्क्रीन शेयर कर रह‍े थे. दर्शकों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं था. फिल्म को लोगों ने काफी सराहा. आज मोहब्बतें के 20 साल होने पर आइए जानें इससे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
 

मोहब्बतें मूवी
  • 2/9

फिल्म में अमिताभ बच्चन ने गुरुकुल के सख्त प्र‍िंस‍िपल नारायण शंकर नाम के किरदार में नजर आए. वे हमेशा सादा और फॉर्मल कपड़ों में रहते हैं. फिल्म में किरदार के मुताबिक उनका आउटफिट बिल्कुल परफेक्ट था. उनके ये आउटफिट्स डायरेक्टर करण जौहर ने डिजाइन किए थे. 
 

मोहब्बतें मूवी
  • 3/9

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ के पास उस समय कोई काम नहीं था. उन्होंने खुद यश चोपड़ा को काम के लिए पूछा था और बाद में इस फिल्म में उन्हें ये रोल ऑफर किया गया. 
 

Advertisement
मोहब्बतें मूवी
  • 4/9

फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज किया गया तब ऐश्वर्या का चेहरा नहीं दिखाया गया था. लोगों ने ट्रेलर में उनकी झलक देखी पर उन्हें माधुरी दीक्ष‍ित या काजोल समझ बैठे. बाद में फिल्म रिलीज के बाद ऐश्वर्या के चेहरे पर से पर्दा हटा. 
 

मोहब्बतें मूवी
  • 5/9

फिल्म में किम शर्मा, प्रीति झंगियानी और शमिता शेट्टी भी अहम भूमिका में हैं. शमिता और किम शर्मा का रोल पहले कर‍िश्मा कपूर और काजोल को ऑफर किया गया था लेक‍िन दोनों एक्ट्रेसेज ने उसे रिजेक्ट कर दिया. 
 

मोहब्बतें मूवी
  • 6/9

यूं तो मोहब्बतें में हर एक सीन लाजवाब है पर यश चोपड़ा का पसंदीदा सीन वो है जहां शाहरुख आसमान की तरफ देखते हुए गुरुकुल से तीनों लड़कों को निकालने के पीछे खुद को कोसते नजर आते हैं. 
 

मोहब्बतें मूवी
  • 7/9

चर्चा ये भी थी कि फिल्म में अमिताभ बच्चन के लव इंटरेस्ट के तौर पर श्रीदेवी को लिया जाना था पर फिर बात नहीं बनी और उस रोल को ही खार‍िज कर दिया गया. 
 

मोहब्बतें मूवी
  • 8/9

फिल्म में गुरुकुल का जो शानदार सेट नजर आता है वो भारत का नहीं है. इस सेट को लंदन में बनाया गया था. गुरुकुल का एक्सटीर‍ियर इंग्लैंड के व‍िल्टशायर में स्थित लॉन्गलीट हाउस में शूट किया गया था.  
 

मोहब्बतें मूवी
  • 9/9

'आंखे खुली हो या हो बंद' गाने की शूट‍िंग के समय एक्टर जुगल हंसराज की कोहनी में फ्रैक्चर हो गया था. बाद में गाने को क्लोज-अप और मीड‍ियम शॉट्स के जर‍िए पूरा किया गया जिसमें जुगल हंसराज पूरे समय प्लास्टर लगाए हुए थे. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement