बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी शानदार सिंगिंग से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस मोनाली ठाकुर 3 नवंबर को अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. कोलकाता में जन्मीं गायिका बंगाली म्यूजिकल फैमिली से हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं पर्सनल लाइफ और करियर के बारे में कुछ बातें.
मोनाली ने छोटी सी उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था. उनकी बड़ी बहन भी बंगाली सिनेमा में सिंगर थीं. मोनाली ने सिंगिग के अलावा हिप-हॉप, भरतनाट्यम और सालसा डांस भी सीखा है.
साल 2006 में उन्होंने जानेमन फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. मगर उन्हें साल 2008 में फिल्म रेस से पॉपुलरिटी मिली. फिल्म में उनके द्वारा गाया गया दो गाना बहुत पॉपुलर रहा. कटरीना कैफ पर फिल्माया गया गाना जरा जरा टच मी टच मी एक्ट्रेस के करियर के लिए तो खास था ही मगर इस गाने से मोनाली ठाकुर को भी पहचान मिली.
इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. बिल्लू, गोलमाल रिटर्न्स, प्रिंस, गोलमाल 3, अंजाना अंजानी, रास्कल्स हॉस्टल, बुड्ढा होगा तेरा बाप, मद्रास कैफे समेत कई फिल्मों में गाने गाए.
फिर आया वो गाना जिसने सभी का दिल लूट लिया और मोनाली का करियर संवार दिया. फिल्म थी लुटेरा और गाना था संवार लूं. ये गाना आज भी दर्शकों की जुबां पर रहता है.
इसके बाद मोनाली को कुछ और अच्छे प्रोजेक्ट्स में गाने का मौका मिला. वे कृष 3, गुंडे, यारियां, हवाईजादा, दम लगा के हइशा, धनक, बदरीनाथ की दुल्हनिया, मेरी प्यारी बिंदू, अक्टूबर और फन्ने खां जैसी फिल्में शामिल हैं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने स्विजरलैंड के रेसतरां ओनर Maik Richter से साल 2017 में शादी की थी. दोनों काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. मोनाली भी इंस्टाग्राम पर हसबेंड संग एंजॉय करते हुए फोटोज शेयर करती रहती हैं.
कुछ समय पहले ही वे बॉलीवुड में फैले ग्रुपिज्म और मूवी माफियाओं पर अपनी राय रखती नजर आई थीं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान ये बात कबूली थी कि म्यूजिक इंडस्ट्री में भी आउटसाइडर्स को काफी ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ता है.