scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बॉलीवुड में सबसे ज्यादा है अक्षय कुमार की ब्रांड वैल्यू, नंबर 1 पर विराट कोहली

अक्षय कुमार
  • 1/10

बॉलीवुड सेलेब्स अपनी फिल्मों की वजह से लोकप्रिय रहते ही हैं, इसके अलावा मार्केट में उनकी कितनी ब्रांड वैल्यू है,ये भी काफी कुछ तय करता है. हर सेलेब का जैसे स्टारडम अलग रहता है, वैसे ही उनकी ब्रांड वैल्यू भी कम-ज्यादा होती रहती है.

विराट कोहली
  • 2/10

अब Duff & Phelps ने एक नया सर्वे किया है जिसमें तमाम बड़े सितारों की ब्रांड वैल्यू को आंका गया. इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉप मारा है. वे 237 मिलियन डालर ब्रैन्ड वैल्यू के साथ टॉप पर हैं.

अक्षय कुमार
  • 3/10

लेकिन विराट के बाद बाकी बचे 6 सेलेब्स बॉलीवुड से हैं जिन्होंने ब्रांड वैल्यू के मामले में सभी को काफी पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में खिलाड़ी कुमार अक्षय दूसरे पायदान पर हैं. उनकी ब्रांड वैल्यू 118.9 मिलियन डॉलर है.

Advertisement
रणवीर
  • 4/10

तीसरे नंबर पर रणवीर सिंह ने खुद को स्थापित कर लिया है. बीते कुछ सालों में एक्टर ने अपनी जिस अंदाज में ब्रांडिंग की है, उस वजह से वे काफी सुर्खियों में रहते हैं. उनकी ब्रांड वैल्यू 102.9 मिलियन डॉलर है.

शाहरुख
  • 5/10

बॉलीवुड किंग खान शाहरुख को इस लिस्ट में टॉप पर तो जगह नहीं मिल पाई, लेकिन चौथे पायदान पर वे खुद को ला खड़ा कर पाएं हैं. सर्वे में उनकी ब्रांड वैल्यू 51.1 आंकी गई है.

दीपिका
  • 6/10

वहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी इस लिस्ट में जगह बना ली है. वे शाहरुख के बाद पांचवे पायदान पर खड़ी हैं. मार्केट में उनकी ब्रांड वैल्यू 50.4 रही है.
 

आलिया
  • 7/10

दीपिका के अलावा आलिया भट्ट ने भी इस लिस्ट में अपना दमखम दिखा दिया है. वे 48  मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ छठे स्थान पर काबिज हैं. टॉप 7 पर नजर डालें तो वे सबसे कम उम्र वाली अभिनेत्री हैं.

आयुष्मान
  • 8/10

वहीं सातवें नंबर पर एक्टर आयुष्मान खुराना को रखा गया है. बीते कुछ सालों में लगातार हिट फिल्में देकर उनकी ब्रांड वैल्यू में अच्छा इजाफा हुआ है. इस समय उनकी ब्रांड वैल्यू  48 मिलियन डॉलर है.

अमिताभ
  • 9/10

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन को इस लिस्ट में नौंवा स्थान प्राप्त हुआ है. उनकी ब्रांड वैल्यू 44.2 मिलियन डॉलर आंकी गई है. फैन्स जरूर उनके टॉप पर रहने की उम्मीद करते हैं, लेकिन ये सर्वे उन्हें इस नंबर पर रखता है.

Advertisement
ऋतिक
  • 10/10

एक्टर ऋतिक रोशन को इस सर्वे में 10वें नंबर पर रखा गया है. उनकी ब्रांड वैल्यू 39.4 मिलियन डॉलर रही है जो बाकी सितारों की तुलना में थोड़ी कम नजर आती है.
 

Advertisement
Advertisement