आज वैलेंटाइन्स डे का दिन बॉलीवुड और टीवी के न्यूली मैरिड कपल्स के लिए काफी खास है. हर तरफ वैलेंटाइन्स डे की धूम है. एक्टर्स और एक्ट्रेसेज अपने पार्टनर के लिए इस दिन को खास बनाने में तो लगी ही हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए प्यार भी जता रहे हैं. ऐसे में सूरज नांबियर और मौनी रॉय कहां पीछे रहने वाले हैं.
सूरज नांबियर और मौनी रॉय ने एक दूसरे के लिए इंस्टाग्राम पर रोमांटिक पोस्ट्स शेयर की हैं. दोनों ने एक दूसरे को मजेदार अंदाज में वैलेंटाइन्स डे विश किया है. साथ ही ढेरों रोमांटिक फोटोज भी शेयर की हैं.
मौनी रॉय ने पति सूरज संग बिताए मजेदार और खूबसूरत पलों की तस्वीरों को शेयर किया. इन तस्वीरों में दोनों की खुशी को साफ देखा जा सकता है. इसके साथ मौनी रॉय ने कैप्शन लिखा, 'तुम्हारे साथ हर दिन बेहद मजेदार होता है. हैप्पी लव डे बेबी.'
वहीं सूरज नांबियार ने मौनी रॉय संग खींची रोमांटिक और फनी फोटोज को शेयर किया है. सूरज ने फोटोज के कैप्शन में लिखा, 'क्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोगी मौनी रॉय? वैसे तुम्हारी पास कोई चॉइस नहीं है. हमारी शादी हो चुकी है. आई लव यू.'
मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने 27 जनवरी 2022 को शादी की थी. गोवा में हुई इस शादी में मंदिरा बेदी, आशका गोराडिया, अर्जुन बिजलानी, आमना शरीफ संग कई टीवी सेलेब्स ने शिरकत की थी. वहीं बॉलीवुड सेलेब्स ने मौनी को ढेरों बधाइयां भेजी थीं.
शादी के बाद मौनी और सूरज कश्मीर में अपना हनीमून मनाने गए थे. इस दौरान दोनों ने ढेरों रोमांटिक फोटोज को शेयर किया था. दोनों ने बर्फीली वादियों और नजरों का मजा तो लाया ही, साथ ही महादेव के दर्शन भी किए थे.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो मौनी रॉय फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. साथ ही अमिताभ बच्चन और नागार्जुन अहम भूमिका निभाते दिखाएंगे. मौनी, ब्रह्मास्त्र में निगेटिव रोल निभा रही हैं.