scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

करियर की शुरुआत से अभी तक इतना बदल गई हैं मौनी रॉय, बॉलीवुड में हो गया है नाम

मौनी रॉय
  • 1/9

टीवी की पहली और सबसे फेमस नागिन रहीं एक्ट्रेस मौनी रॉय आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. मौनी ने 2006 में सीरियल क्यूंकि सास भी कभी बहू थी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उस समय मौनी एकदम अलग दिखती थीं. हालांकि वह सीरियल देवों के देव महादेव था जिससे मौनी को इंडस्ट्री में पहचान मिली.

मौनी रॉय
  • 2/9

मौनी रॉय ने क्यूंकि... सीरियल में कृष्णा तुलसी के किरदार को निभाया था. उनके काम को काफी पसंद किया गया. इसके बाद वह कहो ना यार है, जरा नच के दिखा, पति पत्नी और वो जैसे रियलिटी शो में नजर आईं. मौनी ने कस्तूरी, दो सहेलियां में भी काम किया.

मौनी रॉय
  • 3/9

2011 में मौनी रॉय ने सीरियल देवों के देव - महादेव में काम किया, जिसके बाद उनकी तकदीर पलटी. इस सीरियल में उन्होंने सती और पार्वती के रोल को निभाया था. शो में उनके हीरो मोहित रैना थे. मोहित के साथ मौनी की जोड़ी और केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. 

Advertisement
मौनी रॉय
  • 4/9

2015 में मौनी रॉय ने नागिन सीरियल में काम किया और यहीं से उन्हें टीवी की नागिन का नाम दिया गया. शो में मौनी ने शिवन्या के किरदार को निभाया था. शो को इतना पसंद किया गया कि इसे फ्रैंचाइजी में तब्दील कर दिया गया. 2016 में नागिन 2 आया, जिसमें एक बार फिर मौनी रॉय को देखा गया था. 

मौनी रॉय
  • 5/9

इसके बाद मौनी रॉय ने बॉलीवुड का रुख किया. उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसके बाद वह मेड इन चाइना, रोमियो अकबर वॉल्टर और लंदन कॉन्फिडेंशिअल जैसी फिल्मों में नजर आईं. इसके अलावा मौनी को कई म्यूजिक वीडियो में भी देखा जा चुका है.

मौनी रॉय
  • 6/9

मौनी अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर हमेशा से चर्चा में रही हैं. माना जाता है कि उन्होंने अपने चेहरे की सर्जरी करवाई है. मौनी ने भले ही इस बारे में खास बात ना की हो, लेकिन समय समय पर उनके चेहरे पर आने वाला फर्क नजरअंदाज करना काफी मुश्किल है. 

मौनी रॉय
  • 7/9

वैसे ट्रांसफॉर्मेशन के साथ-साथ मौनी रॉय अपने अफेयर्स के लिए भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. उन्होंने टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा और मोहित रैना को डेट किया है. गौरव संग मौनी का ब्रेकअप काफी खराब रहा था. वहीं मोहित के साथ उन्होंने कभी अपने रिश्ते को कुबूला ही नहीं.

मौनी रॉय
  • 8/9

इन दिनों मौनी रॉय का नाम फिल्म ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ जोड़ा जा रहा है. मौनी अयान संग उनकी फिल्म में काम कर रही हैं और उनका किरदार भी काफी अहम है. इसके अलावा दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं, जिन्हें देखकर अटकलें लगाई जाती हैं. 

मौनी रॉय
  • 9/9

फोटो सोर्स: मौनी रॉय इंस्टाग्राम और गेटी इमेज 

Advertisement
Advertisement
Advertisement