scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ग्रे बिकिनी पहन रिलैक्स मोड में मौनी रॉय, शेयर की थ्रोबैक फोटोज, वायरल

मौनी रॉय
  • 1/9

एक्ट्रेस मौनी रॉय की ग्लैमरस तस्वीरें आए दिन चर्चा का विषय बनी रहती हैं. मालदीव वेकेशन के बाद से मौनी की बिकिनी फोटोज की बाढ़ सी आ गई है. हाल ही में उन्होंने ग्रे बिकिनी में मालदीव से अपनी थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. समंदर किनारे सफेद रेत पर रिलैक्स मोड में मौनी की ये स्टनिंग फोटोज काफी पसंद की जा रही हैं. 

मौनी रॉय
  • 2/9

रेत पर लेटी मौनी खुले बालों को लहराते हुए पोज दे रही हैं. उनके सामने किताब भी रखी हुई है. इस फोटो को शेयर कर मौनी ने लिखा 'बाहर गर्मी थी और मैं कुछ इंडोर सॉन्ग सुन रही थी, या शायद कव‍िता, भूल गई, Dizzy Dizzy'. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mon (@imouniroy)

मौनी रॉय
  • 3/9

विद्या मालवाडे, आश्का गोराड‍िया, ईशा अग्रवाल समेत अन्य सेलेब्स और फैंस ने तारीफों के पुल बांधे हैं. किसी ने हार्ट इमोजी के साथ तो किसी ने फायर इमोजी के साथ मौनी की फोटोज पर प्यार भेजा है. 
 

Advertisement
मौनी रॉय
  • 4/9

बता दें माौनी कुछ समय पहले अपने दोस्तों के साथ मालदीव ट्र‍िप पर गई थीं. उन्होंने अपना फिगर फ्लॉन्ट करते कई सिजलिंग फोटोज शेयर की थी. उनके चेहरे का ग्लो भी कमाल का नजर आया. 

मौनी रॉय
  • 5/9

मौनी के अपनी लेटेस्ट फोटो एक अपकमिंग फोटोशूट से साझा की है. डीप ग्रे शेड की बिकिनी टॉप और स्कर्ट पहने मौनी ने कई बेहतरीन पोज दिए हैं. उन्होंने डिजाइनर का नाम भी अपने पोस्ट में मेंशन किया है.

मौनी रॉय
  • 6/9

मौनी की ये ग्लैमरस फोटोज काफी समय से सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना हुई है. उनकी हर तस्वीर पर लाखों लाइक्स देखने को मिलते हैं. अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग की तादाद कितनी तगड़ी है. 

मौनी रॉय
  • 7/9

वेस्टर्न आउटफ‍िट के अलावा मौनी पर इंड‍ियन ट्रेड‍िशनल लुक भी काफी फबता है. बिना ब्लाउज के साड़ी में मौनी की फोटो ने काफी चर्चा बटोरी थी. उनका यह पारंपर‍िक लुक वायरल हुआ था. 

मौनी रॉय
  • 8/9

एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी. इस फिल्म में रणबीर कपूर, आल‍िया भट्ट, अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़‍िया, नागार्जुन जैसे दिग्गज कलाकार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मौनी फिल्म में निगेट‍िव किरदार में हैं. 

मौनी रॉय
  • 9/9

 Photos: @mouniroy_official 

Advertisement
Advertisement
Advertisement