नागिन सीरियल से अपने करियर में एक नया मुकाम हासिल वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने फैशन स्टेटमेंट्स से फैंस के दिलों को जीत लेती हैं. टीवी के बाद फिल्मों में भी मौनी के फैंस ने उन्हें हमेशा सराहा. मौनी के लुक्स फैंस के बीच लाइमलाइट में बने रहते हैं. मौनी के फैशन सेंस को खूब पसंद किया जाता है. इंटरनेट पर एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीरें छाई रहती हैं.
मौनी के फोटोशूट की अब नई तस्वीरें एक बार फिर खूब वायरल हो रही हैं. नए फोटोज में मौनी Romea Adler की ड्रेस में नजर आ रही हैं.
यैलो प्रिंटेड स्वीटहार्ट नेकलाइन और थाई हाई स्लिट ड्रेस में मौनी का गॉर्जियस लुक देखते ही बनता है. फैंस मौनी के इस लुक की जमकर तारीफें कर रहे हैं.
मौनी की इस शॉर्ट स्लिव्ज की फ्लोर लेंथ की ड्रेस पर वाइट फ्लोरल प्रिंट एक्ट्रेस की ड्रेस को हाइलाइट कर रहा है.
मौनी ने अपनी यैलो लुक को Dewy बेस और न्यूड लिपस्टिक के साथ कंप्लीट किया है. हालांकि, अपनी आंखों को उन्होंने डार्क ब्लैक काजल लगाकर डिफाइन किया है.
हेयरस्टाइल की बात करें तो बालों को मौनी ने खुला ही रखा है. हर तस्वीर में मौनी बेहद स्टनिंग लग रही हैं. फैंस को भी मौनी का ये लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है.
मौनी की यह ड्रेस आपको अगर पसंद आ रही है और आप इसे खरीदने की सोच रही हैं तो बता दें कि रोमिया एडलर की वेबसाइट पर मौनी की लिसिया ड्रेस की कीमत 22,256 रुपये है.
बता दें कि मौनी रॉय के पास ड्रेसेस का काफी स्टनिंग कलेक्शन है. मौनी अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर खूबसूरत ड्रेसेस में अपनी तस्वीरें पोस्ट करती हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय गोल्ड और मेड इन चाइना जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी, देवों के देव महादेव और नागिन जैसे टेलीविजन शो में भी अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस किया है.