एक्ट्रेस मौनी रॉय सोशल मीडिया पर अपनी स्टनिंग फोटोज से फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ से सभी को हमेशा कनेक्टेड रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने होली सेलिब्रेट की. उन्होंने सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज भी शेयर की है जिसमें वे बिकिनी में नजर आ रही हैं.
मौनी ग्रे बिकिनी में नजर आ रही हैं. इसी के साथ उन्होंने एक ह्यूज हैट भी पहनी हुई है. फोटो में साफ नजर आ रहा है कि उनकी हैट कुछ ज्यादा ही बड़ी है और फोटो का अधिकांश हिस्सा तो हैट से ही कवर है.
इसके अलावा उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर भी कुछ फोटोज शेयर की है. इसमें वे अपनी दोस्तों संग नजर आ रही हैं. वे पूल में एंजॉय कर रही हैं. फोटोज शेयर कर मौनी ने कैप्शन में लिखा- 'बेले ऑफ द बॉल.'
साल 2022 में मौनी रॉय ने अपने हसबेंड सूरज नाम्बियर संग पहली होली सेलिब्रेट की. मौनी इस दौरान ट्रेडिशनल वीयर में नजर आईं. उन्होंने रंग लगाते हुए सूरज के पांव भी छुए. दोनों की फोटोज को फैंस ने खूब पसंद किया.
फोटोज के साथ मौनी ने लिखा- भगवान करे कि आपका जीवन आनंद, प्रेम और उल्लास के रंगों से भर जाए. होली की ढेर सारी बधाई. ये हमारी पहली होली है. इसी के साथ मौनी ने ढेर सारे हार्ट इमोजी भी शेयर किए.
मौनी और सूरज ने 27 जनवरी, 2022 को मलियाली और बंगाली रिचुअल्स के साथ शादी कर ली. कपल ने गोवा के हिल्टन रिजॉर्ट में शादी की. कपल की इन खुशियों में परिवार वाले और कुछ करीबी ही शामिल हुए.
वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय अब डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स के पांचवे सीजन को जज करती नजर आएंगी. इसमें उनके साथ रेमो डिसूजा और सोनाली बेंद्रे भी होंगी. इसके अलावा वे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ब्रह्मास्त्र का भी हिस्सा हैं.