अभी कुछ ही दिन बीते थे जब भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर देश का झंडा अंतराष्ट्रीय मंच पर फहराया था. अब मिसेज वर्ल्ड 2022 का ऐलान हो चुका है. अमेरिका की शेलिन फोर्ड (Shaylyn Ford) ने मिसेज वर्ल्ड 2022 का टाइटल अपने नाम किया है. लेकिन इस प्रतियोगिता में भारत की नवदीप कौर ने भी कड़ी टक्कर दी. उन्होंने टॉप 15 में जगह बनाई और बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का खिताब अपने नाम किया है. नवदीप कौर की यह जीत उनके लिए और भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. आइए जानते हैं कौन है नवदीप और उनके किस कॉस्ट्यूम की इतनी चर्चा हो रही है.
नवदीप कौर ने कंपटीशन में 'कुंडलिनी चक्र' से प्रेरित आउटफिट पहना था. ये कलेक्शन इंसान के शरीर में मौजूद चक्रों के बीच संचार होने वाली ऊर्जा को दर्शाता है, जो पैर से लेकर रीढ़ तक और फिर दिमाग तक संचारित होता है. नवदीप के इस कॉस्ट्यूम को Eggie Jamin ने तैयार किया है.
इस कॉस्ट्यूम को पहनने के पीछे नवदीप और उनके कॉस्ट्यूम डिजाइनर का मुख्य मकसद भारत को अंतराष्ट्रीय मंच पर हाईलाइट करना था. पहला- देश की कलाकारी को मिसेज वर्ल्ड स्टेज जैसे अंतराष्ट्ररीय मंच पर दिखाना, दूसरा- कॉस्ट्यूम में देश की परंपरा की झलक है जो निखरकर बाहर आनी चाहिए और भारतीय संस्कृति को बखूबी बयां करे.
तीसरा- ये वो थीम है जो फेमिनिन एनर्जी (नारीशक्ति) और ताकत पर प्रकाश डालता है. चौथा- एक महिला कुंडलिनी सर्प ऊर्जा का बेहतर प्रतिनिधित्व कर सकती है. पांचवा- अपने इस कॉस्ट्यूम के जरिए यूनीक स्टाइल और कॉन्फिडेंस को दिखाना था.
नवदीप कौर का कॉस्ट्यूम वाकई बेहतरीन है. इसका स्टाइल और इसके पीछे का मकसद दूसरों से बिल्कुल हटकर है. आइए अब जानते हैं कौन है नवदीप कौर जिसने इंटरनेशनल स्टेज पर देश का नाम ऊंचा किया है.
नवदीप ओड़िशा के राउरकेला शहर में स्थित छोटे से टाउन कांसबहल की रहने वाली हैं. कंप्यूटर साइंस की डिग्री और एमबीए कर चुकीं नवदीप, ब्यूटी पेजेंट में एंट्री करने से पहले एक प्राइवेट बैंक में असिस्टेंट मैनेजर का काम कर चुकी हैं. वे असिस्टेंट प्रोफेसर भी रह चुकी हैं.
अक्टूबर 2020 में नवदीप मिसेज इंडिया वर्ल्ड की विनर रही थीं. इसके बाद उन्हें मिसेज वर्ल्ड 2022 पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया. मिसेज वर्ल्ड 2022 इवेंट अमेरिका, लास वेगास स्थित नेवाडा में आयोजित किया गया था.
नवदीप कौर की शादी 2014 में कमलदीप सिंह से हुई थी. उनकी पांच साल की बेटी जसलीन भी हैं. इंडिया टुडे से बातचीत में कमलदीप सिंह ने पत्नी की इस अचीवमेंट पर फख्र जताया है. उन्होंने कहा कि पूरा देश और परिवार को उनपर नाज है. नवदीप ने इसके लिए बहुत मेहनत की और अपने सपनों को पूरा करने के लिए नौकरी तक छोड़ दी.
PHOTOS: @mrsindiainc_official/ @navdeepkaur_official