scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

14 साल बड़े राहुल देव संग रिलेशन में मुग्धा, बताया कहां हुई पहली मुलाकात

मुग्धा गोडसे राहुल देव
  • 1/8

एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे राहुल देव के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. 2013 में दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. दोनों साथ में काफी खुश हैं. सोशल मीडिया पर भी लवी-डवी पिक्चर्स शेयर करते रहते हैं. 
 

मुग्धा गोडसे राहुल देव
  • 2/8

मुग्धा और राहुल देव में 14 साल का एज गैप है. अब एक इंटरव्यू में मुग्धा ने राहुल और उनके एज गैप पर बातें की हैं. इस पर उन्होंने अपने विचार रखे हैं.

मुग्धा गोडसे राहुल देव
  • 3/8

Zoom Digital के साथ बातचीत में उन्होंने कहा- आप इसे उम्र के हिसाब से तय न करें. मैं इसे इस तरह से बिल्कुल भी नहीं देखती. हम शॉपिंग नहीं करने जा रहे हैं, जैसे कि रेड बैग चाहिए. आप बस जानते हैं कि आप प्यार में पड़ गए हैं.
 

Advertisement
मुग्धा गोडसे राहुल देव
  • 4/8

बता दें कि मुग्धा ने मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन से डेब्यू किया था. इस फिल्म में कंगना और प्रियंका भी उनके साथ थीं. इसको लेकर भी मुग्धा ने एक्सपीरियंस शेयर किया.

मुग्धा गोडसे राहुल देव
  • 5/8

मुग्धा ने कहा- सेट पर पहुंचने तक मुझे नहीं पता था कि मैं क्या कर रही थी. ये बस अच्छी तरह से हो गया.  मुग्धा ने प्रियंका के साथ काम करने का अपना अनुभव भी सुनाया.

मुग्धा गोडसे राहुल देव
  • 6/8

इसके अलावा राहुल से पहली बार कैसे मुलाकात हुई इसके बारे में भी मुग्धा ने बताया. उन्होंने कहा कि वो एक कॉमन फ्रेंड की शादी में मिले. 
 

मुग्धा गोडसे राहुल देव
  • 7/8

बता दें कि मुग्धा काफी लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं. लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. इससे पहले मुग्धा का नाम डायरेक्टर मधुर भंडारकर और एक्टर रणवीर शौरी के साथ भी जुड़ चुका है.    
 

मुग्धा गोडसे राहुल देव
  • 8/8

वर्क फ्रंट पर, मुग्धा ने ऑल द बेस्ट, हीरोइन, साहिब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्न आदि फिल्मों में काम किया है.  

Advertisement
Advertisement