scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सैफ के 'रावण' वाले बयान पर मुकेश खन्ना, 'हिंदू धर्म के किरदारों के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं'

सैफ अली खान
  • 1/8

एक्टर सैफ अली खान एक बयान के चलते खबरों में हैं. आदिपुरुष में लंकेश बने सैफ अली खान ने एक ऐसा बयान दे दिया कि उस पर जमकर बवाल काटा गया.
 

सैफ अली खान
  • 2/8

सैफ ने कहा था कि वे रावण का रोल करने के लिए काफी उत्साहित हैं. वो उसे एंटेरटेनिंग बनाने वाले थे. वे सीता हरण का स्पष्टीकरण देने वाले थे. लेकिन सैफ को क्या पता था कि उनका ये बयान एक अलग ही जंग छेड़ देगा.
 

सैफ अली खान
  • 3/8

एक्टर ने अपने बयान पर माफी तो मांगी, लेकन लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. एक्टर मुकेश खन्ना ने सैफ अली खान पर जमकर भड़ास निकाली है. उन्होंने इसे सैफ की सबसे बड़ी मूर्खता बता दिया है.

Advertisement
मुकेश खन्ना
  • 4/8

वायरल वीडियो में मुकेश खन्ना कह रहे हैं- सैफ कह रहे हैं कि वे लंकेश को दयालु दिखाएंगे. वे उस किरदार को एंटरटेनिंग बना देंगे. मैं कहना चाहता हूं कि हिंदू धर्म के किरदारों के साथ छेड़छाड़ बंद कीजिए. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

मुकेश खन्ना
  • 5/8

वहीं मुकेश यहां तक कह रहे हैं कि सैफ किसी दूसरे धर्म के किरदार के लिए ना ऐसा कह सकते हैं और ना ही कोई उन्हें ऐसा करने देगा. वे लिखते हैं- फिर वही बात कहूंगा कि दूसरे किसी धर्म के किरदारों से ऐसा खेल खेल कर बताओ. अच्छे को बुरा और बुरे को अच्छा बना के पेश करो. मार खाओगे उनसे.

मुकेश खन्ना
  • 6/8

सिर्फ यही नहीं मुकेश खन्ना तो सैफ के बयान से इतने ज्यादा खफा हो गए हैं कि अब हिंदू धर्म को खतरे में बता रहे हैं. एक्टर ने पोस्ट में लिखा है- मुझे ना चाहते हुए भी कहना पड़ेगा हिंदू धर्म ख़तरे में है !!! ये दूसरे धर्म वाले हमेशा कहते रहते हैं. अब लगता है हमें भी कहना पड़ेगा. सावधान हो जाइए !!!

सैफ अली खान
  • 7/8

मालूम हो कि ये सारा विवाद तब शुरू हुआ था जब सैफ अली खान ने लंकेश को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था- ऐसे राक्षस को प्ले करने में मजा आएगा. हम इस किरदार को थोड़ा मजेदार बनाएंगे, हम समझाने की कोशिश करेंगे कि आखिर क्यों रावण ने सीता का अपहरण किया था. हम हर चीज का स्पष्टीकरण देंगे.

सैफ अली खान
  • 8/8

इसके बाद इसी बयान पर माफी मांगते हुए सैफ ने बयान जारी किया था. उन्होंने कहा था- मुझे ऐसा पता चला है कि मेरे एक इंटरव्यू के दौरान कही गई बातों से लोगों को ठेस पहुंची है. मेरी मंशा ऐसा करने की नहीं थी नाहीं मैं ऐसा किसी भी तरह से चाहता. मेरे लिए हमेशा से भगवान राम हीरो की छवि वाले रहे हैं.

Advertisement
Advertisement