नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कई घंटों तक पूछताछ करने के बाद बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया है. क्रूज पर ड्रग्स पार्टी मामले में एनसीबी ने आर्यन खान समेत 2 और लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में आर्यन के अलावा मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट का नाम भी शामिल हैं.
लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने आर्यन खान का मेडिकल टेस्ट करवाया है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एनसीबी के अधिकारी आर्यन और बाकी दो लोगों को गाड़ी में बैठाकर लेकर जा रहे है. आर्यन के चेहरे पर साफ तौर पर मायूसी देखी जा सकती है.
दरअसल, मुंबई से गोवा जा रही क्रूज शिप में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को छापेमारी की. इस क्रूज शिप में एनसीबी की टीम यात्री बनकर पहुंची थी और उन्होंने पार्टी में छापा मारा था. इस पार्टी में बॉलीवुड, फैशन और बिजनेस से जुड़े कई लोग शामिल थे. इसी पार्टी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन भी शामिल थे.
आर्यन की गिरफ्तारी से पहले कई घंटों तक उनसे पूछताछ की गई. जानकारी के मुताबिक, इस पूरे प्रोसेस के दौरान शाहरुख खान एनसीबी के अधिकारियों के लगातार संपर्क में रहे और बेटे आर्यन से जुड़ी हर पल की अपडेट ले रहे थे.
ड्रग्स केस में पहले शाहरुख खान के बेटे का नाम सामने आना और फिर उनके गिरफ्तार होने से बॉलीवुड सेलेब्स समेत फैंस को भी गहरा झटका लगा है.
सेलेब्स से लेकर फैंस समेत हर कोई इस खबर के सामने आने के बाहद हैरान है, क्योंकि आर्यन के स्वभाव की बात करें तो वो हमेशा से अपनी निजी लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट रहे हैं. आर्यन इंडस्ट्री की बिग पार्टीज भी मुश्किल से अटेंड करते हैं. ऐसे में इस पूरे मामले में आर्यन खान का नाम सामने आना और गिरफ्तारी होना अपने आप में हैरान करने वाला है.
बता दें कि मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स पार्टी में एनसीबी ने जिन लोगों को हिरासत में लिया था. उनमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के अलावा 7 और लोग शामिल थे. उनके नाम हैं- नूपुर सारिका, इश्मीत सिंह, मोहक जयसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा और अरबाज मर्चेंट. आर्यन खान समेत तीन लोगों को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि कुछ अन्य लोगों के बयान अभी भी लिए जा रहे हैं, जिसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सकता है.
बता दें कि एनसीबी से हुई पूछताछ के दौरान आर्यन ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा था कि वो पार्टी में सिर्फ गेस्ट के तौर पर गए थे. आर्यन का दावा था कि उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए कोई पैसा नहीं दिया गया था.
इस पूरे मामले पर एनसीबी ने बयान जारी कर बताया कि 2 अक्टूबर को कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा गया और वहां मौजूद सभी लोगों की तलाशी ली गई थी. इस दौरान एमडीएमए, कोकेन, एमडी और चरस बरामद किए गए.
जिस क्रूज पर पार्टी चल रही थी वो कॉर्डेलिया (Cordelia) कंपनी का है. इस कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ जुर्गन बेलोम (Jurgen Bailom) ने एक बयान जारी कर कहा-'एनसीबी को कुछ यात्रियों के सामान में ड्रग्स मिली, जिन्हें कॉर्डेलिया ने तुरंत उतार दिया. इस कारण क्रूज को यात्रा तय करने में भी देरी हुई.'