scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

नागा चैतन्य की हुईं शोभिता धुलिपाला, खास था वेडिंग लुक, बेटे-बहू की फोटो शेयर कर इमोशनल हुए नागार्जुन

नागा चैतन्य, शोभिता धुलिपाला
  • 1/8

बधाई हो! एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला की शादी हो गई है. हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में कपल ने परिवार की मौजूदगी में जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं. दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

नागा चैतन्य, शोभिता धुलिपाला
  • 2/8

चैतन्य के पिता और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन ने बेटे-बहू की शादी की पहली तस्वीरें X पर शेयर कर उन्हें बधाई और दुआएं दीं. साथ ही फैंस की कपल को देखने की इच्छा को भी पूरा किया. सोशल मीडिया पर चाहनेवालों से चैतन्य और शोभिता को बधाई मिल रही हैं. फैंस दोनों को देख बेहद खुश हो रहे हैं.

नागा चैतन्य, शोभिता धुलिपाला
  • 3/8

तस्वीरों में चैतन्य और शोभिता अलग-अलग रस्मों को निभाते नजर आ रहे हैं. एक में दोनों ने एक दूसरे के सिर पर हाथ रखा हुआ है. इस रस्म को जीलाकारा बेलम कहते हैं. इसमें जीरे और गुड़ का पेस्ट दूल्हा-दुल्हन के हाथ में दिया जाता है. इसके मुहूर्त के वक्त को देखते हुए दोनों एक दूसरे के सिर पर अपना पेस्ट लगा हाथ रखते हैं. ये इस ओर इशारा करता है कि दूल्हा-दुल्हन हर मुश्किल और अच्छे वक्त में एक दूसरे का साथ देंगे. माना ये भी जाता है कि एक दूसरे के सिर पर पेस्ट लगाकर दूल्हा-दुल्हन अपने विचारों और किस्मत को साथ जोड़ते हैं.

Advertisement
नागा चैतन्य, शोभिता धुलिपाला
  • 4/8

तेलुगू शादी में दूल्हा-दुल्हन के बीच पर्दा भी होता है, जिसे तेरासला बोला जाता है. शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को नहीं देख सकते. ये पर्दा जीलाकारा बेलम रस्म के बाद ही हटता है, जिसे शादी सम्पन्न होना माना जाता है. तेलुगू शादी में दूल्हा, अपनी दुल्हन को मंगलसूत्र पहनकर उसमें तीन गांठ बांधता है. इसका मतलब है दूल्हा, विचार, बोल और कर्म से दुल्हन को अपनी पत्नी स्वीकार कर रहा है. इसी के साथ दोनों के तन, मन और आत्मा का मिलन सम्पन्न हुआ है.

नागा चैतन्य, शोभिता धुलिपाला
  • 5/8

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के वेडिंग लुक देखने लायक थे. एक्ट्रेस ने गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहनी है. इसके अलावा वो सिर से पैर तक सोने के जेवरों से लदी हुई थीं. शोभिता ने ट्रेडिशनल टेम्पल जूलरी पहनी थी, जो तेलुगू दुल्हनें आमतौर पर पहनती हैं. उन्होंने गले में नक्षी हारम, माथे पर पपीड़ी बिल्ला, कमर में नक्षी वदनम और हाथों में लक्ष्मी कड़ियम पहने थे.

नागा चैतन्य, शोभिता धुलिपाला
  • 6/8

नागा चैतन्य और शोभिता के माथे पर पेटा भी बंधा हुआ था, जो तेलुगू दूल्हा-दुल्हन के माथे पर शादी के वक्त बांधा जाता है. कानों में भारी झुमके और नाक में बुलाक भी शोभिता ने पहनी थी. शोभिता ने अपने मेकअप को मिनिमल रखा था. उनका आई मेकअप बेहद खूबसूरत था. 

नागा चैतन्य, शोभिता धुलिपाला
  • 7/8

दुल्हन शोभिता धुलिपाला के भारी-भरकम ट्रेडिशनल लुक को दूल्हे नागा चैतन्य ने अच्छे से कॉम्प्लिमेंट किया. चैतन्य ने ऑफ व्हाइट वेष्टि और कुर्ता पहना था. इसके साथ उन्होंने सिल्वर वॉच पहनी थी. शोभिता जितनी सजी-धजी थीं, चैतन्य उतने ही सिम्पल मगर एलिगेंट अवतार में थे.

नागा चैतन्य, शोभिता धुलिपाला
  • 8/8

चैतन्य और शोभिता के परिवार दोनों की शादी से बेहद खुश हैं. नागार्जुन ने कपल की शादी की फोटोज शेयर करते हुए बेटे चैतन्य को बधाई दी और बहू शोभिता का परिवार में स्वागत किया है. एक्टर ने कहा कि शोभिता पहले से ही उनके परिवार में बहुत सारी खुशियां ले आई हैं.

शादी के लिए नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला को हमारी ओर से बधाई!

(फोटो सोर्स: X/शोभिता धुलिपाला फैनपेज और नागार्जुन अक्किनेनी ऑफिशियल अकाउंट)

Advertisement
Advertisement