हाल ही में रिपोर्ट्स आईं थी कि आमिर खान ने लद्दाख में फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग शुरू कर दी है. यह फैंस के लिए जितनी बड़ी खबर है उससे भी सरप्राइजिंग फिल्म में साउथ एक्टर नागा चैतन्य का होना है. जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक नागा चैतन्य लद्दाख में आमिर खान की फिल्म क्रू को ज्वॉइन करेंगे. उनसे पहले फिल्म में विजय सेतुपति को लिया गया था, जिसे नागा चैतन्य ने रिप्लेस किया है.
इन खबरों के बाद से ही चैतन्य चर्चा में हैं. नागा चैतन्य साउथ के सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन के बेटे हैं. नागार्जुन ने साउथ की ही नहीं बल्कि हिट हिंदी फिल्में भी दी हैं और उनकी कई साउथ सुपरहिट फिल्मों की हिंदी डबिंग दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय है.
खुद चैतन्य भी साउथ सिनेमा का पॉपुलर चेहरा हैं. चैतन्य ने 2009 में अपने फिल्मी सफी का आगाज किया था. उनकी पहली फिल्म थी जोश जिसमें उन्होंने सत्या का किरदार निभाया था.
इसके बाद चैतन्य कई तेलुगू और तमिल सिनेमा में नजर आए. उन्होंने Ye Maaya Chesave, Tadakha, Premam, Aatadukundam Raa, Mahanati, Shailaja Reddy Alludu, Majili समेत कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है.
अपनी पहली फिल्म जोश के लिए नागा चैतन्य को बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. वे सिनेमा अवॉर्ड्स, फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, SIIMA अवॉर्ड्स, नंदी अवॉर्ड समेत साउथ फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं.
उनकी पत्नी सामंथा रुथ प्रभु भी साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. उनकी जोड़ी ऑन-स्क्रीन तो दर्शकों को बेहद पसंद है, ऑफ-स्क्रीन भी पति-पत्नी की ट्यूनिंग शानदार है. सामंथा अपने ससुर नागार्जुन के साथ भी खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं.
पति और पत्नी के अलावा नागा चैतन्य के मामा भी साउथ के हिट एक्टर हैं. उनका नाम वेंकटेश हैं. इतना ही नहीं राणा दग्गुबाती, सुमंथ और सुशांत, नागा चैतन्य के कजिन्स हैं. नागा चैतन्य का परिवार फिल्मों से जुड़ा हुआ है.