scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ब्रालेस हुईं 'रॉकस्टार' एक्ट्रेस Nargis Fakhri, दिए किलर पोज, फैंस बोले- फायर

नरगिस फाखरी
  • 1/8

रॉकस्टार फिल्म से बॉलीवुड में अपनी गहरी छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने अपनी नई तस्वीरों से हलचल मचा दी है. नरगिस के बोल्ड अंदाज के खूब चर्चे हो रहे हैं. फैंस एक्ट्रेस के लुक के दीवाने हो गए हैं. 

नरगिस फाखरी
  • 2/8

दरअसल, नरगिस फाखरी ने ब्रालेस लुक में अपना नया फोटोशूट कराया है. ब्रालेस लुक में नरगिस की नई तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. एक्ट्रेस का बोल्ड लुक देखकर फैंस उनपर फिदा हो रहे हैं. 

नरगिस फाखरी
  • 3/8

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि नरगिस फाखरी व्हाइट शॉर्ट स्कर्ट संग व्हाइट ब्लेजर पहने हुए नजर आ रही हैं. नरगिस ने ब्लेजर के नीचे कुछ नहीं पहना है. एक्ट्रेस का लुक बेहद किलर है.  
 

Advertisement
नरगिस फाखरी
  • 4/8

नरगिस ने ब्रालेस लुक के साथ अपने बालों को वेवी मेसी लुक देकर ओपन ही रखा है. पिंक न्यूड लिपस्टिक, मस्कारा और शिमरी आईशैडो में नरगिस फाखरी सुपर गॉर्जियस लग रही हैं. 

नरगिस फाखरी
  • 5/8

इस बोल्ड लुक में नरगिस फाखरी सुपर सिजलिंग पोज देती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के एक्सप्रेशंस और किलर अंदाज फैंस को क्रेजी कर रहे हैं. 
 

नरगिस फाखरी
  • 6/8

नरगिस फिल्मी पर्दे पर भले ही एक्टिव नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो अपने फैंस को इंप्रेस करने  का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. नरगिस ब्रालेस लुक की वजह से इस समय चर्चा में हैं. एक्ट्रेस को फैंस की वाहवाही मिल रही है. कोई नरगिस को हॉट बता रहा है तो कोई फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहा है. 
 

नरगिस फाखरी
  • 7/8

नरगिस का चार्म, उनका बिंदास स्टाइल और ग्रेस देखने लायक है. इससे पहले भी नरगिस अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया का टेंप्रेचर हाई कर चुकी हैं. नरगिस का सिजलिंग अंदाज हमेशा ही फैंस के दिलों को जीत लेता है. आपको कैसा लगा नरगिस का ये लुक हमें जरूर बताएं. 

नरगिस फाखरी
  • 8/8

(Photo Credit- Nargis Fakhri Instagram)

Advertisement
Advertisement