scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बॉयफ्रेंड जस्टिन संग इटली में छुट्टियां बिता रहीं नरगिस फाखरी, देखें तस्वीरें

नरगिस फाखरी
  • 1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी अपने बॉयफ्रेंड संग जस्टिन सांतोस के साथ इटली में छुट्टियां मना रही हैं. जस्टिन सांतोस के साथ नरगिस फाखरी ने इटली के Capri में छुट्टियों का मजा लिया. अब इस वेकेशन के कई फोटोज नरगिस ने इंस्टाग्राम पर किए हैं. 

नरगिस फाखरी
  • 2/9

तस्वीरों में नरगिस फाखरी को कैमरा के लिए स्माइल करते देखा जा सकता है. यहां वह बेहद खूबसूरत जगहों पर घूमती और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाती हुई भी नजर आ रही हैं. नरगिस फाखरी को बोट की सवारी करते हुए भी देखा गया. 

नरगिस फाखरी
  • 3/9

वह बॉयफ्रेंड जस्टिन के हाथों में हाथ दिए भी नजर आ रही हैं. इस रोमांटिक समय को नरगिस फाखरी ने काफी एन्जॉय किया यह उनकी तस्वीरों से साफ है. नरगिस ने बताया कि उन्हें खाने से प्यार है और इस ट्रिप पर उन्होंने खाने का खूब लुत्फ उठाया है. 

Advertisement
नरगिस फाखरी
  • 4/9

फोटोज को शेयर करते हुए नरगिस फाखरी ने लिखा, 'खाना मेरी लव लैंग्वेज है. मेरे डीएनए में आया था कि मैं 3.5 प्रतिशत इटैलियन हूं तो मैं यहां का खाना अपना रही हूं.'

नरगिस फाखरी
  • 5/9

नरगिस फाखरी का अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. कई फैंस उनके पोस्ट पर कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'यह तस्वीरें देखकर मुझे खुशी हो रही हैं.' एक अन्य फैन ने लिखा, 'आप बेहद खूबसूरत लग रही हैं.' वहीं एक और ने लिखा, 'आप दोनों बेस्ट और सबसे क्यूट कपल हैं.'

नरगिस फाखरी
  • 6/9

मई में नरगिस फाखरी ने अपनी डेट नाइट्स की वीडियो शेयर की थीं. इनमें बॉयफ्रेंड जस्टिन सांतोस उनके लिए कुकिंग करते नजर आए थे. इसके अलावा नरगिस फाखरी ने दिखाया था कि वह और जस्टिन कौन सी फिल्म देख रहे हैं. 

नरगिस फाखरी
  • 7/9

नरगिस फाखरी काफी समय से विदेश में रह रही हैं. उनके बॉलीवुड करियर की बात करें तो नरगिस फाखरी ने फिल्म रॉकस्टार से अपने करियर की शुरुआत की थी. 2011 में आई फिल्म में उनके हीरो रणबीर कपूर थे. इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी यह फिल्म सुपरहिट रही थी. 

नरगिस फाखरी
  • 8/9

रॉकस्टार के अलावा नरगिस फाखरी ने मद्रास कैफे, मैं तेरा हीरो और अजहर जैसी फिल्मों में काम किया हुआ है. पिछले बार नरगिस फाखरी को फिल्म तोरबाज में देखा गया था. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसके हीरो संजय दत्त थे. 

नरगिस फाखरी
  • 9/9

नरगिस फाखरी के बॉयफ्रेंड जस्टिन सांतोस की बात करें तो वह पेशे से शेफ हैं. जस्टिन और नरगिस काफी समय से एक दूसरे के साथ है. 

फोटो सोर्स: नरगिस फाखरी ऑफिशियल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement